scorecardresearch
 

आसान नहीं था थ्री इडियट्स के राजू का एक्टिंग करियर

थ्री इडियट्स के राजू यानी शरमन जोशी का आज जन्मदिन है. गुजराती परिवार में जन्मे शरमन जोशी के पिता अरविंद जोशी गुजराती थियेटर के आर्टिस्ट थे.

Advertisement
X
शरमन जोशी
शरमन जोशी

थ्री इडियट्स के राजू यानी शरमन जोशी का आज जन्मदिन है. गुजराती परिवार में जन्मे शरमन जोशी के पिता अरविंद जोशी गुजराती थियेटर के आर्टिस्ट थे. इसके अलावा उनकी बहन और कजिन भी मराठी और गुजराती थियेटस से जुड़ी हुई हैं. उनके घर पर शुरू से ही थियेटर का माहौल रहा है. यही वजह है कि उन्होंने एक्टिंग को अपना करियर बनाया.

शरमन के लिए फिल्मों की राह आसान नहीं थी. उन्होंने 1999 में आर्ट फिल्म गॉडफादर से एक्टिंग की शुरूआत की थी. लेकिन उन्हें पहचान स्टाइल फिल्म से मिली. 2001 में रिलीज इस फिल्म में उन्होंने कॉलेज स्टूडेंट का किरदार निभाया था. फिल्म में उनके किरदार को काफी पसंद किया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार किया. इसके बाद 2003 में स्टाइल का दूसरा पार्ट एक्सक्यूज मी बनाया गया. इसमें शरमन ने काम किया. इन फिल्मों को करने के बाद शरमन की फिल्मी करियर की गाड़ी चल पड़ी. बता दें शरमन ने बॉलीवुड के अलावा मराठी और गुजराती फिल्मों में भी काम किया है.

Advertisement

शरमन जोशी ने बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता प्रेम चोपड़ा की बेटी प्रेरणा चोपड़ा से शादी की है. वह एक बेटी और दो बेटों के पिता हैं. उनकी बेटी का नाम ख्याना और बेटों का नाम वारयण और विहान जोशी है. शरमन और प्रेरणा एक ही कॉलेज में पढ़ते थे. शरमन ने प्रेरणा को देखते ही पसंद कर लिया था. दोनों ने पहले दोस्ती की. और यह दोस्ती एक दिन प्यार में बदल गई. एक-दूसरे को एक साल तक डेट करने के बाद दोनों 2000 में शादी कर ली.

View this post on Instagram

#Repost @skypass.entertainment (@get_repost) ・・・ There seems to be a cost for everything! ‬ ‪ Find out the truth behind the Graham Staines story from 29th March onwards in a theatre near you. ‬ ‪ @sharmanjoshi @stephenbaldwin7 @sharirigby #AneeshDaniel @thevictorabraham

A post shared by Sharman Joshi (@sharmanjoshi) on

View this post on Instagram

Premiere of #TheLeastofThese, my first English film, in New York last night.. . . . #NewYork #premiere #TheGrahamStainesStory @theleastofthesefilm #sharmanjoshi

A post shared by Sharman Joshi (@sharmanjoshi) on

View this post on Instagram

Last leg of the promotional tour of#kaashiinsearchofganga @aishwaryadevan

A post shared by Sharman Joshi (@sharmanjoshi) on

Advertisement

शरमन में शादी नं-1, गोलमाल, 'रंग दे बसंती', 'हेट स्टोरी 3, 1920 लंदन, थ्री इडियट्स' जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया. शुरूआत में शरमन की पहचान एक हास्य अभिनेता के रूप में बन गई थी लेकिन रंग दे बसंती और थ्री इडियट्स में उन्होंने अपनी अदाकारी से सभी को चौंका दिया था. थ्री इडियट्स' के लिए शरमन जोशी को आइफा बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड भी मिला था.

Advertisement
Advertisement