बॉलीवुड एक्टर शरमन जोशी डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं. एक्टर जल्द ही एकता कपूर की बेव सीरीज में नजर आने वाले हैं. इस सीरीज में वो एक्ट्रेस आशा नेगी के साथ रोमांस करते दिखेंगे. डिजिटल प्लेटफॉर्म ऑल्ट बालाजी की इस नई बेव सीरीज का नाम 'Baarish - Mood For Some Love' है.
बता दें कि वेबसीरीज में शरमन के किरदार का नाम 'अनुज' है. ये दो अनजान लोगों की कहानी है, जो हमेशा अपने परिवार को प्राथमिकता देते हैं. अपने परिवार के साथ चलते हुए दोनों की जिंदगी में कई उतार- चढ़ाव देखने को मिलते हैं. दोनों कई चुनौतियों का सामना करते हैं और इसी बीच दोनों मिलते हैं. ये देखना दिलचस्प होगा कि दोनों तमाम परेशानियों के बावजूद कैसे एक दूसरे के प्यार में पड़ते हैं.
शरमन ने एक बयान में कहा, 'मैं आशा के साथ काम करने के लिए काफी उत्साहित हूं. मैं बहुत लंबे समय बाद रोमांटिक ड्रामा का हिस्सा बनने जा रहा हूं. मैंने कभी नही सोचा था कि डिजिटल स्पेस में अपने डेब्यू के लिए मुझे इससे अच्छा प्लेटफॉर्म मिलेगा.' बता दें कि इस सीरीज का निर्देशन नंदिता मेहरा और भैरवी रायचुरा कर रही हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो शरमन हाल ही में 'काशी इन सर्च ऑफ गंगा' में नजर आए थे. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी.