scorecardresearch
 

जब 'रईस' अपने इस जबरा फैन से मिलने पहुंचे

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की अप‍कमिंग फिल्म 'रईस' के डायलॉग्स पहले ही लोगों के बीच काफी फेमस हो चुके हैं. फिल्म के एक डायलॉग को उनके एक फैन ने अपनी शॉप पर लगा रखा है. जानें, शाहरुख ने अपने इस फैन के लिए क्या किया खास...

Advertisement
X
शाहरुख खान अपने फैन श्याम बहादुर के साथ
शाहरुख खान अपने फैन श्याम बहादुर के साथ

बालीवुड एक्टर शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' जल्द ही रिलीज होने वाली है. इस फिल्म के डायलॉग्स पहले ही लोगों की जुबान पर चढ़ चुके हैं. शाहरुख के एक ऐसे ही फैन ने अपनी दुकान पर उनकी इस फिल्म के एक डायलॉग का पोस्टर बनवाकर लगा रखा है. हाल में शाहरुख अपने इस फैन से मिलने पहुंचे.

आते ही हिट 'रईस' का 'जालिमा', बनाया सबसे तेज एक लाख लाइक्स का रिकॉर्ड

श्याम को एक मीडिया कॉन्फ्रेंस में शाहरुख खान से मिलने का मौका मिला और इस बात को जानकर वो थोड़ा नर्वस थे तो साथ ही इस सपने के पूरा होने की खुशी भी उनके चेहरे पर साफ दिख रही थी. शाहरुख ने मिलते ही उन्हें जोर से गले लगा लिया और उनसे मिलने की खुशी भी जाहिर की.

मुंबई के ग्रामीण इलाके में रहने वाले मोची श्याम बहादुर रोहिडा ने अपनी जूतों की दुकान में इस फिल्म के डायलॉग 'कोई धंधा छोटा नहीं होता और धंधे से बड़ा कोई धर्म नहीं होता' का पोस्टर लगा रखा है.

Advertisement

शाहरुख खान ने दिखाई 'रईस' की 'जालिमा' की झलक

फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद मूलत: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर के रहने वाले श्याम बहादुर ने रईस के डायलॉग को प्रिंट करवाकर अपनी रोड पर बनी दुकान पर लगा दिया. श्याम का कहना है कि फिल्में असल जिंदगी से जुड़ी होती हैं और इसी वजह से उन्हें फिल्म का ये डायलॉग बहुत अच्छा लगा.

बॉक्स ऑफिस पर होगी रितिक की 'काबिल' और शाहरुख की 'रईस' की भिड़ंत!

श्याम बहादुर खुद मोची हैं लेकिन उनके दोस्त डॉक्टर, इंजीनियर जैसी फील्ड से जुड़ हुए हैं. हालातों की वजह से उन्हें ये काम करना पड़ रहा है. इसलिए शाहरुख का ये डायलॉग उनपर एकदम सटीक बैठता है.

Advertisement
Advertisement