सुपरस्टार सलमान खान और अनुष्का शर्मा की आने वाली फिल्म 'सुल्तान' का टाइटल ट्रैक रिलीज हो गया है. इस नए ट्रैक को फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने ट्विटर पर फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान करने के बाद शेयर किया है.
Sultan will release on 6th july 2016.
— ali abbas zafar (@aliabbaszafar) June 27, 2016
Sultan "Title Track". https://t.co/SxLytYba9O
— ali abbas zafar (@aliabbaszafar) June 27, 2016
इस गाने को मशहूर सिंगर सुखविंदर सिंह ने गाया है. गाने के लिरिक्स इरशाद कामिल के हैं, वहीं इसे कंपोज विशाल-शेखर ने किया है. डायरेक्टर अली ने गाने के साथ 'सुल्तान' की एक नई तस्वीर भी शेयर की है.
"Punching machine"-Fight for Glory #sultan. pic.twitter.com/faARP3Gx0r
— ali abbas zafar (@aliabbaszafar) June 27, 2016
आज यानी सोमवार को रिलीज हुए इस ट्रैक में सलमान की दमदार पहलवानी के ढेर सारे सीन दिखाई गए हैं. गाने में सुल्तान की ट्रेनिंग से लेकर भारत को गोल्ड मेडल दिलाने तक के सभी पलों को एक साथ बांधकर दिखाया गया है.
बता दें कि फिल्म में सलमान ने एक पहलवान सुल्तान अली खान के किरदार में नजर आएंगे, जो भारत के लिए पहलवानी में स्वर्ण पदक जीतना चाहता है. लेकिन कुछ कारणों से उसे पहलवानी छोड़नी पड़ती है. कुछ समय बाद वह फिर से इस खेल में लौट आता है, लेकिन तब उसकी उम्र और सेहत उसके लिए रुकावट होती हैं. फिर रणदीप हुड्डा द्वारा निभाया किरदार उन्हें ट्रेनिंग देता है और फिर उनके इस सपने को साकार करने में मदद करता है.
यहां देखें गाना: