scorecardresearch
 

कैंसर 22 घंटे में निगल गया बॉलीवुड के दो महान सितारे, अलविदा ऋषि और इरफान

ऋषि कपूर का निधन आज हुआ, जबकि इरफान खान का निधन कल हुआ था. दोनों को कैंसर था और लंबे वक्त से इस बीमारी से लड़ रहे थे. कल इरफान जंग हार गए और आज ऋषि कपूर.

Advertisement
X
ऋषि कपूर और इरफान खान (फाइल फोटो)
ऋषि कपूर और इरफान खान (फाइल फोटो)

बॉलीवुड के लिए बीते 24 घंटे काफी दुखदायी साबित हुए है. देश के दो महान अभिनेताओं इरफान खान और ऋषि कपूर को खो दिया है. ऋषि कपूर का निधन आज हुआ, जबकि इरफान खान का निधन कल हुआ था. दोनों को कैंसर था और लंबे वक्त से इस बीमारी से लड़ रहे थे. कल इरफान जंग हार गए और आज ऋषि कपूर.

अमेरिका में कराया था इलाज

3 अक्टूबर 2018 को ऋषिक को कैंसर होने की खबर आई थी. इसके उनके भाई रणधीर कपूर ने कंफर्म किया था. हालांकि, ऋषि कुछ दिन पहले ही सितंबर में इलाज कराने के लिए अमेरिका चले गए थे. यहां उन्होंने 11 महीने और 11 दिन तक इलाज कराया था. इसके बाद वह जब मुंबई लौटे तो फैंस ने जोरदार स्वागत किया था.

ऋष‍ि कपूर-इरफान खान को यहां दें श्रद्धांजल‍ि

Advertisement

ऋषि ने आज ली अंतिम सांस

अमेरिका से लौटने के बाद भी ऋषि कपूर पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हुए थे. उनका इलाज चल रहा था. बुधवार को उन्हें सर एच.एन. रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी हालत काफी चिंताजनक थी. आज इलाज के दौरान सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर ऋषि कपूर ने आखिरी सांस ली. ऋषि कपूर ने ल्यूकेमिया से दो साल लड़ाई लड़ी.

कल इरफान खान का हुआ था निधन

इससे पहले बुधवार को बॉलीवुड एक्टर इरफान खान का निधन हो गया था. मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में इरफान खान ने 54 साल की उम्र में अंतिम सांस ली थी. साल 2018 में ही इरफान ने दुनिया को कैंसर के बारे में जानकारी दी थी, लेकिन दो साल बाद जिंदगी से जारी इस जंग को इरफान हार गए थे. इरफान खान पेट की समस्या से जूझ रहे थे, उन्हें Colon infection हुआ था.

लॉकडाउन के बीच अंतिम संस्कार

इरफान खान को वर्सोवा के कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया गया था. लॉकडाउन की वजह से उनके अंतिम संस्कार में सिर्फ 20 लोग शामिल हो पाए थे. अब लॉकडाउन की वजह से ऋषि कपूर के अंतिम संस्कार में सिर्फ 20 लोग शामिल हो पाएंगे.

Advertisement
Advertisement