बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया. ऋषि द्वारा निभाए गए किरदार लोगों के जहन में जिंदा हैं, लेकिन अब ऋषि ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. साल 1989 में रिलीज हुई फिल्म चांदनी में ऋषि कपूर लीड रोल में थे.
डायरेक्टर यश चोपड़ा की फिल्म चांदनी में ऋषि कपूर के अलावा विनोद खन्ना और श्रीदेवी भी थे. आज फिल्म चांदनी के सभी मुख्य किरदार दुनिया में नहीं हैं. फिल्म के गाने और कहानी दर्शकों को याद है, ऋषि कपूर के जाने के बाद अब फिल्म चांदनी के लीड एक्टर्स इस दुनिया में नहीं हैं.
नहीं रहे यश चोपड़ा, विनोद खन्ना, श्रीदेवी और ऋषि कपूर
यश चोपड़ा- बॉलीवुड डायरेक्टर यश चोपड़ा को हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में बदलाव के लिए जाना जाता है. यश चोपड़ा ने बताया था कि हिंदी फिल्मों की शूटिंग भी स्विट्जरलैंड में हो सकती है. यश चोपड़ा के करियर की एक ऐसी ही फिल्म थी चांदनी. यश चोपड़ा का 21 अक्टूबर 2012 को डेंगू के चलते निधन हो गया था. चांदनी के डायरेक्टर यश चोपड़ा ही थे.
विनोद खन्ना- बॉलीवड एक्टर विनोद खन्ना ने फिल्म चांदनी में ललित खन्ना का किरदार निभाया था. विनोद खन्ना अपने करियर में इससे पहले भी कई हिट फिल्में दे चुके थे, लेकिन चांदनी ने उनके करियर को दूसरे मुकाम पर पहुंचाया. विनोद खन्ना का 27 अप्रैल 2017 को मुंबई में निधन हो गया था.
नहीं रहे बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर, 67 साल की उम्र में मुंबई में निधन
पति ऋषि के निधन के बाद नीतू की पोस्ट, मुस्कान से विदा करें बजाय आंसुओं के
श्रीदेवी- बॉलीवुड में श्रीदेवी का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं है. श्रीदेवी ने फिल्म चांदनी में लीड रोल निभाया था. श्रीदेवी का निधन देश से बाहर दुबई में 24 फरवरी 2018 को हुआ था. श्रीदेवी के अचानक निधन की खबर ने सबको चौंका दिया था.
ऋषि कपूर- फिल्म चांदनी में ऋषि कपूर रोहित गुप्ता के किरदार में नजर आए थे. ऋषि कपूर ने 30 अप्रैल 2020 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया. ऋषि कपूर का निधन मुंबई में हुआ है. इस तरह देखते ही देखते फिल्म में मुख्य रोल में निभाने वाले सितारे अब इस दुनिया में नहीं हैं.