scorecardresearch
 

शादी के दिन इन डिजाइनर कपड़ोंं में नजर आएंगे नील और रुक्मणी

बॉलीवुड एक्टर नील नितिन मुकेश और रुक्मि‍णी सहाय 9 फरवरी को उदयपुर में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. जानिए, इस खास मौके पर ये कपल क्या पहनने वाले हैं...

Advertisement
X
नील नितिन मुकेश और रुक्मि‍णी
नील नितिन मुकेश और रुक्मि‍णी

बॉलीवुड एक्‍टर नील नितिन मुकेश मंगेतर रुक्मिणी के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. नील और रुक्मिणी की शादी 9 फरवरी को उदयपुर में होगी. इस खास दिन ये दोनों कैसी ड्रेस में दिखेंगे इस बात का खुलासा हो गया है. नील और रुक्मिणी की वेडिंग ड्रेस को उनके एक क्लोज फ्रेंड ने डिजाइन किया है.

9 फरवरी को नील नितिन कर रहे हैं शादी, जानें कैसा होगा कार्ड

उदयपुर में चल रही नील और रुक्मिणी की शाही शादी का जश्न उनकी सगाई के साथ शुरू हो चुका है. 9 फरवरी को होने वाली शादी के लिए इन दोनों ने वेडिंग ड्रेस को भी काफी शाही लुक के साथ तैयार करवाया है.

मेहंदी की रस्म से शुरू हुआ नील नितिन मुकेश की शादी का जश्न

इस सेलेब्रिटी वेडिंग का शादी का जोड़ा भी किसी फैशन शो के शो स्टॉपर से कम नहीं है. जहां रुक्म‍िणी का लहंगा रेड और गोल्डन कलर के कॉम्ब‍िनेशन में नजर आ रहा है तो वहीं नील की शेरवानी मुगल अंदाज की नजर आ रही है.

Advertisement

उदयपुर के रेडीसन ब्लू में होने जा रही इस शादी में लगभग 500 मेहमान शरीक होंगे जिसमें नील के करीबी दोस्तों के अलावा रिश्तेदार और बॉलीवुड से जुड़ी कई हस्तियां भी शामिल होंगी.

VIDEO: सगाई में 'काला चश्‍मा' पर जमकर नाचे नील नितिन मुकेश...

आपको बता दें कि नील ने अपनी शादी के हर एक रस्म के लिए खुद कपड़ों को चुना है और 9 फरवरी को उदयपुर में शादी होने के बाद मुम्बई में 17 फरवरी को एक ग्रैंड रि‍सेप्शन पार्टी भी रखी गई है.

Advertisement
Advertisement