अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'हरामखोर' का ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज हो गया है. इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ मसान फेम श्वेता त्रिपाठी नजर आ रही हैं. श्लोक शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में 14 साल की एक लड़की (श्वेता त्रिपाठी) और उसको ट्यूशन पढ़ाने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी के बीच प्रेम संबंधों की कहानी है.
फिर सेंसर बोर्ड ने लगाया अड़ंगा, अब नवाजुद्दीन की फिल्म 'हरामखोर' को सर्टिफिकेट देने से इनकार
गौरतलब है कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म को सर्टिफिकेट देने से यह कहते हुए मना कर दिया था कि फिल्म का सब्जेक्ट आपत्तिजनक है. इसके बाद फिल्म के निर्माता फिल्म प्रमाणन अपीलीय अधिकरण (एफसीएटी) गए जहां से उन्हें यू/ए सर्टिफिकेट के साथ फिल्म को रिलीज करने की अनुमति मिल गई है। फिल्म 13 जनवरी को रिलीज होगी।
नवाजुद्दीन ने 'हरामखोर' 1 लाख में की साइन
दिलचस्प बात यह है कि फिल्म का प्रीमियर न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में किया गया था, जिसमें नवाजुद्दीन को उनकी एक्टिंग के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया था. ‘हरामखोर’ को 17वें जियो मामी मुंबई फिल्म फेस्टिवल में सिल्वर गेटवे ऑफ इंडिया ट्रॉफी दी गई थी.