scorecardresearch
 

एक फिल्म के लिए अक्षय कुमार ने की 120 करोड़ फीस की डिमांड? सामने आई सच्चाई

खबर आई थी कि लगातार हिट्स देने के बाद अक्षय कुमार ने अपनी फीस भी बढ़ा दी है और आनंद एल राय से उनकी अगली फिल्म के लिए 120 करोड़ रुपए की डिमांड की है.

Advertisement
X
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार

फिल्म गुड न्यूज के हिट होने के बाद अक्षय कुमार अब अपने अगले प्रोजेक्ट्स में बिजी हो गए हैं. अक्षय के फैन्स के लिए साल 2020 बहुत खास होने वाला है क्योंकि उनकी कई बड़ी फिल्में इस साल रिलीज होंगी. इस बीच खबर आई थी कि लगातार हिट्स देने के बाद अक्षय कुमार ने अपनी फीस भी बढ़ा दी है और आनंद एल राय से उनकी अगली फिल्म के लिए 120 करोड़ रुपए की डिमांड की है.

CAA: अदनान सामी पर भड़के पप्पू यादव, दे डाली सलाह- गायक हो, चाटुकार मत बनो

अब एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें कहा गया है कि ऐसी न्यूज़ बिल्कुल फेक है. क्योंकि अक्षय कुमार ने इतनी फीस की डिमांड नहीं की है. डेक्कन क्रॉनिकल के मुताबिक, अक्षय कुमार के करीबी सूत्रों ने बताया, 'इसकी काफी बात हो रही है. और फीस के नेगोशिएशन पर अभी कोई बात नहीं हुई है. दूसरी बात, अक्षय कुमार अपनी फीस पहले नहीं लेते. वह फिल्म का ओवर ऑल बॉक्स ऑफिस प्रॉफिट का पार्ट लेते हैं. ऐसा कोई पक्का नहीं है, लेकिन अक्षय उन सभी फिल्मों के निर्माता हैं, जिनमें वह अभिनय करते हैं. तो फीस का सवाल कहां से आ गया?'

Advertisement

View this post on Instagram

The desi Avengers of the Cop universe! When Bajirao ‘Singham’ meets Sangram ‘Simmba’ Bhalerao meets Veer #Sooryavanshi, expect not just fireworks but a full-blown blast on 27th March, 2020☄️🔥☄️ @ajaydevgn @ranveersingh @katrinakaif @itsrohitshetty @karanjohar @reliance.entertainment @rohitshettypicturez @dharmamovies #CapeOfGoodFilms

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on

अक्षय कुमार के करीबी दोस्त ये खबर सुनकर बहुत हंसे और कहा, 'ये मार्केट की अफवाह है एक स्टार की मार्केट वैल्यू बढ़ाने का. अक्षय कुमार बिना किसी शक के हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार है क्योंकि उन्होंने अकेले 2019 में चार सुपरहिट फिल्में दी हैं. इसलिए इस अमाउंट पर बहुत ज्यादा चौंकने की जरूरत नहीं है. सच्चाई ये है कि भारत में अभी तक किसी भी एक्टर को इतने पैसे नहीं मिले हैं इसलिए सब चौंक रहे हैं.'

अदनान सामी को पद्म श्री देने पर MNS ने उठाया सवाल, पूछा- इतनी जल्दी क्यों?

अक्षय की इस अपकमिंग फिल्म में उनके साथ सारा अली खान के होने की भी खबर है. बात करें उनके अन्य को-स्टार्स की तो इस फिल्म में अक्षय के साथ धनुष भी काम करते नजर आ सकते हैं. खबर है कि फिल्म का नाम अब तक तय नहीं किया गया है और तमाम चीजों को फाइनल किया जाना अभी बाकी है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement