अमेजन प्राइम की वेबसीरीज पाताल लोक की सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा है. इस शो की कहानी, स्क्रीनप्ले, एक्टिंग, सिनेमेटोग्राफी, डायरेक्शन की तारीफ तो हो ही रही है साथ ही शो की कास्टिंग ने भी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. पाताल लोक में हाथी राम, अंसारी, संजीव मेहरा, डॉली मेहरा, हथौड़ा त्यागी और चाकू सिंह जैसे किरदारों की चर्चा तो है ही साथ ही शो में सबसे छोटे किरदार की भी काफी चर्चा है.
हाथीराम के बेटे का रोल एक्टर बोधिसत्व शर्मा ने निभाया है. हाथी राम का बेटा प्राइवेट स्कूल की आपा-धापी में एडजस्ट नहीं कर पाता है. वो अपने आसपास इंग्लिश बोलते बच्चों के बीच सहज नहीं हो पाता है और उसे स्कूल में बुली भी किया जाता है जिसके चलते वो एक खतरनाक कदम उठाने का फैसला करता है.
View this post on Instagram
My purities need protection from the insecurities of a section of my soul.
दिल्ली के एक्टर हैं बोधिसत्व
बोधिसत्व दिल्ली में रहते हैं और सीरीज का बैकड्रॉप दिल्ली के होने के चलते उन्हें इस रोल को मिलने में आसानी हुई. उनकी मां प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान में प्रोफेसर हैं. इस शो में बोधिसत्व और हाथीराम की केमिस्ट्री भी जबरदस्त है और कई सीन्स में ये एक्टर अपनी आंखों से ही अभिनय कर जाते हैं और उन्हें डायलॉग्स बोलने की जरुरत भी महसूस नहीं होती. कई फिल्मी पंडितों का भी मानना है कि इस एक्टर ने छोटी उम्र में ही काफी मैच्योर एक्टिंग की है और फैंस को इस अभिनेता से काफी उम्मीदें बढ़ गई हैं. गौरतलब है कि पाताल लोक को सेलेब्स से लेकर दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है और कई फैंस इस सीरीज के दूसरे सीजन का इंतजार कर रहे हैं.