बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने अजय देवगन को उनकी आने वाली फिल्म 'दृश्यम' के लिए शुभकामनाएं दीं. अजय ने रविवार को शाह से मुलाकात की थी.
शाह ने मुलाकात के बाद ट्विटर पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'अजय देवगन से आज मिला. उनकी आगामी फिल्म 'दृश्यम' के लिए उन्हें शुभकामनाएं.'
Met actor @ajaydevgn today....my best wishes for his upcoming movie Drishyam. pic.twitter.com/d5RUt4im4W
— Amit Shah (@AmitShahOffice) July 26, 2015
अजय ने भी शाह का आभार जताया और कहा कि उनके साथ उनकी मुलाकात अच्छी रही. उन्होंने ट्वीट किया, 'आपकी शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया . आज
आपके साथ मुलाकात अच्छी रही.'
.@AmitShahOffice - thanks for the wishes, had a great time meeting you
today.
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) July 26,
2015
'दृश्यम' में तब्बू और श्रिया सरण भी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म का निर्माण वायकॉम 18 के बैनर तले कुमार मंगत ने किया है. यह शुक्रवार को रिलीज हो
रही है.