प्रसिद्ध कथक नर्तक बिरजू महाराज 'डेढ़ इश्किया' फिल्म में अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के नृत्य का निर्देशन करेंगे, जिसकी शूटिंग इन दिनों लखनऊ के नजदीक सीतापुर में हो रही है.
अभिषेक चौबे द्वारा निर्देशित यह फिल्म 'इश्किया' का अगला संस्करण है, जिसमें नसीरुद्दीन शाह, अरशद वारसी और विद्या बालन ने अभिनय किया था. 'डेढ़ इश्किया' फिल्म की शूटिंग फिलहाल महमूदाबाद में चल रही है, जिसके लिए कलाकार पिछले पांच दिन से लखनऊ के पांच सितारा होटल में ठहरे हुए हैं.
शूटिंग में शामिल होते हुए बिरजु महाराज ने यह पुष्टि की कि वह सालों बाद माधुरी का निर्देशन करेंगे.
इसके पहले उन्होंने माधुरी को 'देवदास' और 'दिल तो पागल है' में प्रशिक्षण दिया था. इस पर खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा, 'माधुरी जैसी बेहतरीन नर्तकी को निर्देशित करना हमेशा खुशी की बात होती है, क्योंकि यह नृत्य को जल्दी सीख लेती हैं और इसमें रम जाती हैं.'