बॉलीवुड सितारों अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, रितिक रोशन, प्रियंका चोपड़ा, शिल्पा शेट्टी, प्रीति जिंटा आदि के बाद बिपाशा बसु भी जल्दी ही ट्विटर का हिस्सा बनने जा रही हैं.
सोशल नेटवर्किंग साइट से जुड़े होने के सवाल पर बिपाशा ने कहा कि इस तरह की साइट आपस में जुड़े रहने का अच्छा जोन होता है. उन्होंने कहा, ‘फिलहाल मैं ट्विटर पर नहीं हूं, लेकिन मैं जल्दी ही इस पर आने वाली हूं.’ इसके अलावा वह आइफा अवार्ड समारोह में प्रस्तुति देने के लिए कोलंबो भी रवाना हो रहीं हैं.
उन्होंने बताया, ‘मैं अवार्ड समारोह की संध्या पर प्रस्तुति दूंगी और बुधवार को कोलंबो रवाना हो रही हूं.’ गौरतलब है कि आइफा अवार्ड समारोह को बमन ईरानी, रितेश देशमुख और लारा दत्ता प्रस्तुत करेंगे और हिंदी फिल्म उद्योग के कई बड़े नाम इसका हिस्सा बनेंगे.
आगामी फीफा विश्वकप से जुड़े एक सवाल पर बिपाशा ने कहा कि फुटबॉल मुझे पसंद है और मैं कोशिश करूंगी कि फीफा विश्वकप के सेमीफाइनल या फाइनल देखने जाऊं. हालांकि उन्होंने यह भी कहा, ‘मैं किसी टीम विशेष का समर्थन नहीं करुंगी.’ {mospagebreak}
मोबाइल कंपनी विनकॉम की नयी ब्रांड अंबेसेडर के तौर पर इसकी मोबाइल श्रृंखला को लांच करने राजधानी आयीं बिपाशा ने मोबाइल से जुड़ी खुद की पसंद के सवाल पर कहा कि मैं केवल लोगों से जुड़े रहने के लिए मोबाइल का बेहतर इस्तेमाल समझती हूं.
बिपाशा ने कहा कि मैनेजर, सीए आदि से संपर्क के लिए मोबाइल सबसे अच्छा जरिया होता है. जब बिपाशा से पूछा गया कि जो फिल्मी सितारे किसी ब्रांड का विज्ञापन करते हैं या उससे जुड़ते हैं, क्या वह वास्तविक जिंदगी में भी इस तरह के उत्पादों का इस्तेमाल करते हैं, इस पर उन्होंने कहा कि जिस ब्रांड का हम विज्ञापन करते हैं, उसके साथ भावनात्मक तार जुड़े होना जरूरी है.
उन्होंने यह भी कहा, ‘लोग कहते हैं कि कलाकार पैसे लेकर विज्ञापन तो करते हैं मगर खुद इनका इस्तेमाल नहीं करते. लेकिन मैं तो अपने ब्रांड से भावनात्मक रिश्ता रखती हूं.’
बिपाशा ने अपनी आगामी फिल्मों के बारे में बताया कि 16 जुलाई को उनकी फिल्म ‘लम्हे’ रिलीज हो रही है. राहुल ढोलकिया की यह फिल्म कश्मीर में उग्रवाद के मुद्दे पर आधारित है, जिसमें बिपाशा एक कश्मीरी लड़की का किरदार कर रहीं हैं और इसके लिए उन्होंने उर्दू भी सीखी. इसके अलावा वह रोहन सिप्पी की ‘दम मारो दम‘ में भी काम कर रहीं हैं.