अकसर अपने स्टाइलिंग के खर्चों को लेकर चर्चा में रहनेवाली सेक्सी बिपाशा बसु के स्टाफ के खर्चे फिलहाल ‘क्रीचर 3डी’ के मेकर्स की परेशानी का सबब बने हैं. हालांकि बिपाशा के करीबी सूत्रों का कहना है कि बिपाशा ने हमेशा अपनी स्टाफ का ख्याल रखा है, सो इस बार यह कोई नई बात नहीं है. गौरतलब है कि शूटिंग के दौरान ही नहीं फिल्म प्रमोशन के दौरान भी बिपाशा अपनी स्टाइलिंग और मेकअप का काफी ख्याल रखती हैं. प्रमोशन के दौरान जहां उनकी स्टाइलिस्ट का खर्चा 65,000 से 70,000 रुपये होते हैं वहीं बिपाशा के हेयर और मेकअप का खर्च लगभग 20,000 रु. आता है. इसके अलावा बॉय और ड्राइवर का खर्चा अलग.
लोगों के लिए यह भले ही खर्चे हों लेकिन बिपाशा का मानना है कि यह उनका हक है. बिपाशा का कहना है, ‘यह कोई नई बात नहीं है. दरअसल हम कलाकारों के स्टाफ की फीस फिल्म कॉन्ट्रैक्ट का एक हिस्सा होती है और उन्हें वही रकम दी जाती है जिस पर निर्माता पहले ही अपनी सहमति जता चुके होते हैं. ऐसे में इसे अतिरिक्त खर्च कहना सरासर बेमानी बात है. साथ ही मुझे यह बात समझ में नहीं आ रही कि क्यों इसे इस कदर अपवाद माना जा रहा है? हर कलाकार का स्टाफ अपने काम का मेहनताना वसूल करता ही है फिर वह चाहे फिल्म शूट हो या फिल्म प्रमोशन.’
मजे की बात यह है कि इस मसले पर निर्माता भूषण कुमार भी अपनी एक्ट्रेस बिपाशा से पूरी तरह सहमत हैं. उनका कहना है, ‘बिपाशा ने हमसे फिल्म प्रमोशन के लिए कोई अतिरिक्त राशि नहीं वसूल की है तो इस पर इतना हो हल्ला क्यों ? हमनें जो करार किया है उसके अनुसार शूटिंग के दौरान ही नहीं फिल्म प्रमोशन के दौरान भी उनके स्टाफ का खर्च हम ही उठाएंगे.’
यह बात काबिले तारीफ है कि बिपाशा बासु मध्यमवर्गीय परेशानियों से ना सिर्फ रू-ब-रू हैं, बल्कि अपने मध्यमवर्गीय स्टाफ के हक के लिए लड़ना भी जानती हैं. अपनी अगली तथा भारत की पहली क्रीचर फिल्म ‘क्रीचर 3डी’ में बिपाशा क्रीचर का मुक़ाबला करती नज़र आनेवाली हैं. इस फिल्म में उनके साथ हैं पाकिस्तानी एक्टर इमरान अब्बास तथा मुकुल देव. ‘क्रीचर 3डी’ 12 सितंबर को रिलीज होगी.