भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर बनने वाली फिल्म अटक गई है. इसकी वजह भी खुद धोनी ही हैं.
साल की शुरुआत में ही खबर आई थी कि धोनी ने इस फिल्म के लिए हामी भर दी है. फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी 'ए
वेडनसडे' फेम नीरज पांडे को सौंपी गई. सुशांत सिंह राजपूत को धोनी का रोल करने के लिए कास्ट कर लिया गया. यहां
तक कि सुशांत ने धोनी के घर रांची पहुंचकर रिसर्च भी शुरू कर दी थी. इस सिलसिले में मुंबई के एक होटल में धोनी और
सुशांत की मुलाकात भी हुई है.
बाईचुंग भूटिया की चाहत, पर्दे पर रणबीर निभाएं उनका किरदार
लेकिन अब खबर आ रही है कि फिल्म पचड़े में पड़ गई है. पैसे को लेकर मामला फंस गया है. खबर है कि खुद पर फिल्म बनाने
के लिए धोनी ने 45 करोड़ रुपये मांगे हैं. छोटे बजट की फिल्म बनाने के लिए मशहूर नीरज पांडे और फिल्म के निर्माता
अब इस प्रोजेक्ट पर दोबारा विचार कर रहे हैं.
देखिए: 'मैरी कॉम' के ट्रेलर लॉन्च पर ग्लैमरस बॉक्सर का जलवा