आज जाने माने स्टार से राजनेता बने शत्रुघ्न सिन्हा का जन्मदिन है और इस खास मौके पर उनके परिवार ने उन्हें एक खास तोहफा दिया.
दरअसल शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा और उनके बच्चों ने शत्रुघ्न से उनके बर्थडे पर एक फैमिली हॉलिडे की बात की थी लेकिन जैसे ही रात के 12 बजे, उन्होंने शत्रुघ्न सिन्हा की रिलीज होने वाली आत्मकथा 'एनीथिंग बट खामोश' के कवर की तस्वीर वाला केक उनके सामने रखकर उनहें यह खास सरप्राइज दिया. इस खास केक की तस्वीर शत्रुघ्न सिन्हा की एक्ट्रेस बेटी सोनाक्षी सिन्हा ने ट्विटर पर शेयर कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी.
Happy birthday to Shotgun Senior @ShatruganSinha! Hes anything but khamosh and we love him for that 😘 pic.twitter.com/5v1qC9cM1L
— Sonakshi Sinha (@sonakshisinha) December 9, 2015
इस केक पर एक्टर का मशहूर डायलॉग 'खामोश' लिखा गया था.
केक की यह तस्ववीर सीनियर जर्नलिस्ट भारती प्रधान द्वारा शत्रुघ्न सिन्हा की जिंदगी पर लिखी गई किताब का कवर पेज है. इस किताब को जल्द ही
लॉन्च किया जाएगा.