scorecardresearch
 

FilmWrap: बिग-बी ने चुकाया किसानों का कर्ज, चर्चा में हैं सैफ

मनोरंजन की दुनिया में जानिए क्या कुछ हुआ खास. प्रियंका-निक की शादी के अपडेट्स से लेकर छोटे पर्दे तक सभी खबरें.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन और सैफ-करीना
अमिताभ बच्चन और सैफ-करीना

महानायक अमिताभ बच्चन ने उत्तर प्रदेश के एक हजार से ज्यादा किसानों का कर्ज चुका दिया है. अमिताभ ने सोमवार को ट्वीट में कहा, "उत्तर प्रदेश के किसानों का कर्ज चुकाया. उनमें से कुछ के लिए वाराणसी से ट्रेन की बुकिंग की और उन्हें ओटीएस (ओटीएस : वन टाइम सेटलमेंट विद बैंक ऑफ इंडिया) दिए." उन्होंने बैंक के कागजात देने के लिए कुछ किसानों से निजी तौर पर भी मुलाकात की.

अमिताभ ने चुकाया UP के किसानों का कर्ज, मुंबई में ऐसे की मुलाकात

सैफ अली खान को हाल ही में खून लगे कपड़ों में स्पॉट किया गया. वे गाड़ी के अंदर बैठे थे. उनके कपड़ों में खून के धब्बे लगे हुए थे. उनके माथे पर भी चोट के निशान देखने को मिले. लेकिन इससे पहले कि फैंस एक्टर को लेकर परेशान हो, बता दें, तस्वीरों में उन्होंने अपनी फिल्म तानाजी की शूटिंग के लिए मेकअप लिया हुआ है. सैफ अली खान इन दिनों तानाजी: द अनसंग वॉरियर की शूटिंग कर रहे हैं. ये एक वॉर फिल्म है.

Advertisement

क्यों खून लगे कपड़ों में दिखे सैफ? जानें इन तस्वीरों की असली वजह

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी की तैयारियां शुरू हो गई हैं. कपल ने सोमवार रात को अपने परिवार और करीबी दोस्तों को डिनर पार्टी दी. पार्टी में निक जोनस के भाई जो जोनस, उनकी पार्टनर सोफी टर्नर, आलिया भट्ट और परिणीति चोपड़ा शरीक हुए. अब ऐसी खबरें हैं कि प्रियंका- निक शादी की रस्मों की शुरुआत एक छोटी सी पूजा से करेंगे. फिल्म फेयर की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रियंका-निक अपनी शादी को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं. दोनों मेहंदी और बाकी के फंक्शन शुरू होने से पहले मुंबई में एक पूजा रखेंगे.

शादी से पहले 28 नवंबर को खास पूजा करेंगे प्रियंका-निक, ये है वजह

बॉलीवुड अभ‍िनेता इरफान खान लंबे वक्त से लंदन में अपना इलाज करा रहे हैं. इरफान को "न्यरोएंडोक्राइन कैंसर" है. लेकिन बीते द‍िनों ये खबर चर्चा में थी कि इरफान न‍िजी कारणों से भारत वापस आए थे. जबकि इस खबर के पीछे की सच्चाई कुछ और ही है. दरअसल, इरफान भारत वापस तो आए थे, लेकिन दो द‍िन नहीं पूरे सात द‍िन के लिए. उनके आने का मकसद खास था. बता दें कि एक एंटरटेनमेंट पोर्टल ने अपनी र‍िपोर्ट में बताया था कि इरफान दो दिन के लिए भारत आए, उन्होंने नासिक स्थ‍ित त्रयंबकेश्वर मंदिर में भगवान शिव की पूजा की.

Advertisement

2 नहीं 7 द‍िन के लिए वापस आए थे इरफान, ये थी असल वजह

बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता के बाद बहुत सी महिलाओं ने अपने साथ हुए यौन दुर्व्यवहार का खुलासा किया. इसी क्रम में फिल्म निर्माता-निर्देशक साजिद खान पर भी कई महिलाओं ने उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए थे. अब टेनिस स्टार महेश भूपति ने भी एक इंटरव्यू में साजिद खान को लेकर खुलासा किया. उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी और एक्ट्रेस लारा दत्ता ने उनसे साजिद के ‘खराब और अभद्र व्यवहार’ के बारे में शिकायत की थी. लारा ने शादी से पहले बताया था कि साजिद मेरी एक सह कलाकार के साथ अच्छा व्यवहार नहीं कर रहे.

महेश भूपति का खुलासा: हाउसफुल 4 के सेट पर को-स्टार से दुर्व्यवहार करते थे साजिद

Advertisement
Advertisement