scorecardresearch
 

BB13: पहले फिनाले का काउंटडाउन शुरू, आधा घर होगा खाली, लगेंगे कई झटके

बिग बॉस 13 पांचवें हफ्ते में एंट्री कर चुका है. शो में चार हफ्तों बाद पहला फिनाले आना है. पहले फिनाले की गाज आधे घरवालों पर गिरेगी. जानें क्या है ये ट्विस्ट.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

बिग बॉस 13 पांचवें हफ्ते में एंट्री कर चुका है. शो में चार हफ्तों बाद पहला फिनाले आना है. देश के सबसे बड़े रियलिटी शो में अब वो घड़ी आ गई है, जब बिग बॉस के इतिहास का सबसे बड़ा ट्विस्ट दर्शकों को देखने को मिलेगा. शो में 1 महीने के बाद फिनाले का ये पड़ाव पहली बार इंट्रोड्यूस किया गया है. पहले फिनाले की गाज आधे घरवालों पर गिरेगी. जानें क्या है ये ट्विस्ट.

बीते वीकेंड के वार में होस्ट सलमान खान ने पहले फिनाले के ट्विस्ट से पर्दा उठाया. जिसके तहत इस हफ्ते घर में कई सारे टेढ़े ट्विस्ट देखने को मिलेंगे. तकरीबन आधे घरवाले शो से बाहर हो जाएंगे और उनकी जगह बिग बॉस हाउस में नए कंटेस्टेंट्स की एंट्री होगी. बीते हफ्ते दिवाली की वजह से किसी भी कंटेस्टेंट को एलिमिनेट नहीं किया गया है. मालूम हो इस हफ्ते सभी कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट किए गए हैं.

Advertisement

इस हफ्ते कई कंटेस्टेंट्स घर से बाहर होंगे. सोमवार के एपिसोड में मिड वीक एविक्शन देखने को मिलेगा. वीकेंड के वार में सलमान खान ने तीन वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स को इंट्रोड्यूस किया था. शो में नजर आने वाले ये तीन खिलाड़ी हैं- भोजपुरी सुपरस्टार खेसारीलाल यादव, राजनीतिक विश्लेषक तहसीन पूनावाला और यूट्यूबर हिंदुस्तानी भाऊ (विकास पाठक).

बॉलीवुड से खेल तक, बच्चन परिवार की दिवाली पार्टी में पहुंचे ये सितारे

क्या बिग बॉस से बाहर हुए सिद्धार्थ डे?

सोमवार के एपिसोड में बिग बॉस के घरवालों को पहला शॉक लगेगा. मिड वीक एविक्शन में कोई एक घरवाला शो से बाहर होगा. रिपोर्ट्स हैं कि लेखक सिद्धार्थ डे बिग बॉस 13 से एलिमिनेट हो गए हैं. वैसे भी सिद्धार्थ शो में कुछ खास नहीं कर रहे थे. उनकी चार हफ्तों की जर्नी काफी विवादित रही. सिद्धार्थ को अपशब्दों का इस्तेमाल करने की वजह से सलमान खान से डांट तक पड़ चुकी है.

Advertisement
Advertisement