बिग बॉस के घर में हिना खान सबसे चालाक कंटेस्टेंट बनकर उभर रही हैं. उनके बारे में यहां तक खबर आ चुकी है कि वे फिनाले के लिए पहले से तय हैं. उन्होंने अपने कॉन्ट्रेक्ट में ये शर्त लिखवाई है.
बिग बॉस के घर में और बाहर अब उनका विरोध बढ़ता जा रहा है. बिग बॉस की एक्स विनर गौहर खान उन्हें काफी लताड़ चुकी हैं. इसके बाद करण पटेल ने उनके बारे में कहा, कितना गंदा खेलोगी मैडम, भोली सूरत गंदी नीयत. अब करण की एक्स गर्ल फ्रेंड काम्या पंजाबी ने सोशल मीडिया पर उनका मजाक उड़ाया है. उन्होंने कहा, हिना कहती है कि कोई उनके जैसा बनकर दिखाओ पहले, भाई कौन है, जो उनके जैसा बनना चाहता है? चलो, चलो हाथ उठाओ.'
बता दें कि करण ने टि्वटर पर हिना पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने लिखा, वो जो मोहतरमा हैं बिग बॉस 11 के घर में जो बात बात में थैंक्यू गॉड अलापती हैं, जो आज हजाम बनी हैं, कोई उनसे प्लीज पूछ के बताए कि ये घटियापन क्या कहलाता है. उन्हें # का इस्तेमाल करते हुए लिखा- कितना गंदा खेलोगी मैडम, भोली सूरत गंदी नीयत.Oops 🤐 HASHTAG GRACE 🤣 by the way did she say “mere jaisa bann ke dikhao pehle” bhai kaun banna chahta hai aisa ??? Chalo chalo haath uthao 😀 @ColorsTV #BB11 @lostboy54 @eyehinakhan @shilpashindee @ArshiKhan_real @Arshikhan_fc @lost_boy23 @11_Bigboss https://t.co/cNxT8Vjq0e
— Kamya Punjabi (@iamkamyapunjabi) November 26, 2017
BIGG BOSS: घर में टॉवल पहन कर घूमीं अर्शी, हितेन हुए हैरान
इसके बाद करण ने इंस्टाग्राम पर दो वीडियोज सबूत के तौर पर पेश किए, जिसमें हिना खान झूठ बोलती नजर आ रही हैं. दरअसल हिना, बेनाफ्शा, लव और प्रियांक अर्शी की लॉन्जरी के बारे में बात कर रहे थे. जब कोर्टरूम ड्रामा में हिना से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कह दिया कि हमने लड़कों के सामने ऐसी बातें नहीं की थी.
करण ने इन ट्वीट्स के बाद हिना के फैंस करण को लताड़ने लगे. इस पर करण ने ट्वीट किया- मेरे ट्वीट के खिलाफ किसी के फैंस अगर गुस्सा दिखा रहे हैं तो मुझे कोई समस्या नहीं है. मैं उनके फेवरेट्स पर उनकी लॉयलटी का आदर करता हूं, लेकिन लेकिन लेकिन, मैं फिर भी अपनी बातें सामने रखूंगा.
गुस्साए सलमान ने छोड़ा सेट, वजह है आकाश-पुनीश की डर्टी फाइट
इसके बाद करण ने शो से अपने फेवरेट्स भी बता दिए. उन्होंने ट्वीट किया- बिग बॉस से मेरे फेवरेट्स हितेन और विकास हैं. आशा करता हूं कि दोनों में से कोई इस सीजन का विनर बने.