scorecardresearch
 

जब सूर्पणखा के अवतार में सोफिया ने रामलीला में बिखेरा जलवा

दिल्ली की लव-कुश रामलीला में ग्लैमरस एक्ट्रेस से नन बन चुकीं सोफिया हयात ने रावण की बहन सूर्पणखा का किरदार निभाया.

Advertisement
X
सोफिया हयात
सोफिया हयात

ग्लैमरस एक्ट्रेस से नन बन चुकीं सोफिया हयात एक बार फिर चर्चा में हैं लेकिन इस बार अपने विवादास्पद बयान के लिए नहीं, बल्कि किसी और बात के लिए वह सुर्खियां बटोर रही हैं.

जी हां, अभी कुछ दिन पहले ही बिकनी में अपनी एक तस्वीर पोस्ट करने वाली सोफिया ने दिल्ली की लव-कुश रामलीला में रावण की बहन सूर्पणखा का किरदार निभाया. सूर्पणखा रावण की बहन थी जिसकी भगवान राम के छोटे भाई लक्ष्मण ने नाक काट दी थी.

सोफिया ने अपने इंस्टाग्राम पर इस रामलीला की कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

Landing!

A video posted by Sofia Hayat. (Gaia Mother) (@sofiahayat) on

Advertisement

Singing my song. #ramleela

A video posted by Sofia Hayat. (Gaia Mother) (@sofiahayat) on

So many beautiful pictures!!!

A photo posted by Sofia Hayat. (Gaia Mother) (@sofiahayat) on

The moment my nose and ears are cut off!!

A photo posted by Sofia Hayat. (Gaia Mother) (@sofiahayat) on

सोफिया हयात ने अपने इस रोल के बारे में बताया कि उन्हें हिन्दू धार्मिक चरित्र काफी प्रभावित करते हैं. उन्होंने कहा कि वह खुद को बहुत लकी समझती है कि रामलीला में उन्हें रोल प्ले करने का मौका मिला.

सोफिया हयात पिछले दिनों तब काफी चर्चा में आई थीं, जब उन्होंने अचानक नन बनने का फैसला किया था.

Advertisement
Advertisement