आसिम रियाज और हिमांशी खुराना का प्यार भरा रिश्ता किसी से नहीं छिपा है. रियलिटी शो में शुरू हुआ ये रिश्ता अब और ज्यादा मजबूत हो गया है. सोशल मीडिया पर आसिम और हिमांशी की हर पोस्ट वायरल रहती है. दोनों की केमिस्ट्री का हर कोई दीवाना है. दोनों एक दूसरे को स्पेशल फील करवाने का भी एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं.
आसिम को मिस कर रहीं हिमांशी?
अब हाल ही में आसिम रियाज ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की थी. अब वैसे तो फोटो में आसिम काफी हैंडसम लग रहे थे, लेकिन ध्यान खींचा हिमांशी के रिएक्शन ने. दरअसल आसिम ने हाल ही में लॉन में सूरज की तरफ देखते हुए अपनी एक फोटो शेयर की थी. अब उसी फोटो पर कमेंट करते हुए हिमांशी लिखती हैं- बहुत जल्द आऊंगी. अब फैन भी दोनों की इसी केमिस्ट्री को पसंद करते हैं.
बिग बॉस में परवान चढ़ा प्यार
बता दें कि आसिम और हिमांशी की जबरदस्त केमिस्ट्री एक म्यूजिक वीडियो में भी देखने को मिल चुकी है. दोनों की नेहा कक्कड़ के गाने पर खूबसूरत बॉन्डिंग देखने को मिली थी. उनका गाना सिद्धार्थ-शहनाज के भुला दूंगा का रिकॉर्ड तो नहीं तोड़ पाया, लेकिन फिर भी दर्शकों के बीच गाने ने अलग जगह बनाई.
वैसे इस समय जब लॉकडाउन लगा हुआ है,आसिम अपनी फिटनेस का भी खासा ध्यान रख रहे हैं. उनकी शर्टलेस फोटो खूब वायरल रहती हैं और हर किसी को इंप्रेस करती है. अगर आसिम-हिमांशी की लव लाइफ की बात करें तो ये सफर बिग बॉस के घर में शुरू हुआ था. आसिम ने खुद हिमांशी को प्रपोज किया था. दोनों की जोड़ी शो में काफी हिट साबित हुई थी. बाद में घर के बाहर भी दोनों के रिश्ते ने खूब सुर्खियां बटोरीं.