scorecardresearch
 

आखिर कौन बन सकता है बिग बॉस 8 का विजेता?

आखिरकार सबसे लम्बे चलने वाले बिग बॉस के सीजन 8 का अंत 31 जनवरी को हो जाएगा. 5 फाइनलिस्ट में से 1 के सिर पर बिग-बॉस का ताज सजेगा. चलिए जानते हैं पांच फाइनलिस्टों में से किसके क्या चांज हैं विजेता बनने के.

Advertisement
X
करिश्मा तन्ना
करिश्मा तन्ना

आखिरकार सबसे लम्बे चलने वाले बिग बॉस के सीजन 8 का अंत 31 जनवरी को हो जाएगा. 5 फाइनलिस्ट में से 1 के सिर पर बिग-बॉस का ताज सजेगा. चलिए जानते हैं पांच फाइनलिस्टों में से किसके क्या चांज हैं विजेता बनने के.

अली कुली मिर्ज़ा: एक वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर बिग बॉस के घर में कदम रखा और तरह-तरह के रूप दिखाकर सभी का मनोरंजन करते रहे. अली के लिए सबसे बुरी बात ये है कि आज तक किसी भी वाइल्ड कार्ड एंट्री को बिग बॉस का विजेता बनते नहीं देखा गया है. अब क्या इस बार भी यही प्रथा जारी रहेगी, या बदलाव आएगा?

डिम्पी महाजन: डिम्पी, जिनकी आवाज के चर्चे चारों तरफ फैले हुए हैं, कभी लड़ाइयों में उनका हाथ तो कभी जोर-जोर से रोकर लोगों का समर्थन हासिल करना. डिम्पी के भी मौके कम हैं क्योंकि वह भी एक वाइल्ड कार्ड एंट्री हैं.

प्रीतम: पहले दिन से सभी के फेवरेट रहे प्रीतम एक मजबूत प्रतियोगी हैं और विजेता बनने के चांस भी काफी हैं. बीच में 2-3 हफ्तों में थोड़ा सा अपने पक्ष को न रख पाने की वजह से उन्हें काफी सुननी भी पड़ी थी. लेकिन उसके बाद फिर से ट्रैक पर वापिस लौट आए हैं प्रीतम. अब फिनाले की रात ये देखना रोचक होगा कि क्या प्रीतम विजेता बन पाते हैं या नहीं.

Advertisement

करिश्मा तन्ना: एकलौती स्ट्रांग महिला प्रतियोगी हैं. पहले दिन से कभी अपनी जनरल नॉलेज, तो कभी सेल्फिश नेचर की वजह से चर्चा का विषय बनी रहीं. अभी हाल ही में उनके और उपेन पटेल के इश्क वाले लम्हों को भी पूरे देश की जनता ने देखा. अब इतना सारा मसाला देने के बाद, हमें लगता है कि शायद देश की जनता इन्हें विजेता बनाने की कोशिश करे.

गौतम गुलाटी: गौतम गुलाटी जिन्हें फराह खान ने 'गुल्लू' नाम दिया है, अपनी बॉडी के साथ-साथ एक्टिंग के लिए भी बिग बॉस के घर में काफी चर्चित हो चुके हैं. अटकलों के हिसाब से शायद बिग बॉस के विनर बनने के सबसे बड़े प्रतियोगी हैं. पहले दिन से आखिरी रात तक गौतम ने सभी को अपनी कला और व्यवहार के दम पर प्रेरित किया है. लेकिन ऐसा देखा गया है कि पिछले सीजन में जो सबसे शक्तिशाली प्रतियोगी रहा है, उसे विजेता का खिताब मिलते-मिलते रह गया है. अब क्या गौतम बनेंगे विजेता या फिर से इतिहास दोहराया जाएगा. फिनाले की रात तो पता चल ही जाएगा.

Advertisement
Advertisement