Bigg Boss 13 का सुपर ग्रैंड फिनाले होने जा रहा है. शो को अपने टॉप 4 कंटेस्टेंट भी मिल गए हैं. वो कंटेस्टेंट हैं- सिद्धार्थ शुक्ला, आसिम रियाज, शहनाज गिल और रश्मि देसाई. अब इन चारों में से कौन बिग बॉस की ट्रॉफी जीतेगा ये तो सभी को देखना ही है लेकिन इसके अलवा फिनाले होने वाली परफार्मेंस में काफी बज बनाती दिख रही हैं. फिनाले में बिग बॉस के कई कंटेस्टेंट दर्शकों को एंटरटेंन करते दिखाई देंगे. फिनाले में सिद्धार्थ और रश्मि का भी लाजवाब डांस होने वाला है. उसकी एक झलक जारी कर दी गई है और वायरल है.
सिद्धार्थ-रश्मि का डांस
वीडियो में सिद्धार्थ और रश्मि की बेहतरीन केमिस्ट्री तो दिखी ही रही है, लेकिन परफार्मेंस को मसालेदार बनाने के लिए इसमें तीखी नोक-झोंक का तड़का भी लगा दिया गया है. अब सिद्धार्थ और रश्मि को साथ में डांस करते देखना फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है.
I can’t get over #RashamiDesai man! HAWT HAWT HAWT!! N how sensuous do Shukla Rashami look together! Setting the fucking screens on FIRE 🔥 #BB13 #BiggBoss13 pic.twitter.com/8Okkyrfh90
— Baby Driver (@rachitmehra91) February 14, 2020
याद दिला दें, शो पर आने से पहले दोनों सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई ने साथ में काम किया था. वो सीरियल 'दिल से दिल तक' में नजर आए थे. उस शो ने तो सुर्खियां बटोरी ही लेकिन सारी लाइमलाइट ले उड़ी सिद्धार्थ-रश्मि की जोड़ी जिनकी केमिस्ट्री शो में काफी पसंद की गई. अब जिस जोड़ी को फैंस का खासा प्यार मिला, वो खुद हमेशा विवादों में घिरी रही. दोनों सिद्धार्थ और रश्मि की आपसी मतभेदों के चलते काफी लड़ाई देखने को मिली. उनकी वो लड़ाई सीरियल तक सीमित नहीं रही. जब इन दोनों ने बिग बॉस में एंट्री की,तब भी तकरार साफ दिख जाती थी. कई मौकों पर दोनों के बीच जोरदार लड़ाई भी देखने को मिली. इसके चलते दोनों के रिश्तों में जरूर खटास आई लेकिन फैंस को ये खासा पसंद आया.
शहनाज की शादी से नाराज हैं फैन्स, बोले- बचा लो सलमान, ये गलत बात है
पहले भी दिखी है लाजवाब केमिस्ट्री
वैसे बता दें, बिग बॉस के एक टॉस्क के दौरान पहले भी रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला की लाजवाब केमिस्ट्री देखने को मिल चुकी है. ये दूसरा मौका होने वाला है जब दोनों अपनी परफार्मेंस से सभी का दिल जीतेंगे.वैसे खबरों के मुताबिक फिनाले में शहनाज गिल भी जबरदस्त मनोरंजन करती दिखाई देंगी. वो गिद्दा करने वाली हैं. अगर ऐसा होता है तो मनोरंजन का दोगुना तड़का लगना तो लाजिमी हो जाएगा.
Bigg Boss 13: सुपर मॉडल से लेकर फाइटर तक, ऐसी रही बिग बॉस के घर में आसिम की अब तक की जर्नी
गेम की बात करें, पारस और आरती सिंह घर से बाहर हो गए हैं. अब टॉप 4 कंटेस्टेंट में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. ये देखने वाली बात होगी कि इस रेस कौन बाजी मारता है और कर लेता बिग बॉस 13 की ट्रॉफी अपने नाम.