बिग बॉस 13 की शुरुआत से ही रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच लगातार लड़ाइयां देखने को मिल रही हैं. शो में सिद्धार्थ और रश्मि एक दूसरे को टारगेट करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. लेकिन अपने शो दिल से दिल तक के एक लव मेकिंग सीन को शो में रीक्रिएट करने के बाद फैन्स को लगा था कि दोनों के बीच दोस्ती देखने को मिल सकती है.
क्यों लड़े रश्मि और सिद्धार्थ?
लेकिन एक बार फिर खाने को लेकर सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई एक दूसरे से लड़ते नजर आने वाले हैं. खाना खाते हुए सिद्धार्थ रश्मि से कहते हैं कि क्या उन्होंने पिछली रात की जली हुई मैथी से परांठा बनाए हैं. सिद्धार्थ कहते हैं- आलू के परांठे में मैथी की सब्जी डाल दी अंदर. इसके अंदर पूरी जली हुई मैथी है. इसके जवाब में रश्मि कहती हैं कि वो जो जीरा है ना वो थोड़ा ब्राउन हो गया है. उन्होंने कोई मसाले नहीं डाले हैं.
Kya ek paratha phir tod dega @TheRashamiDesai aur @sidharth_shukla ki nayi dosti ko?
Jaaniye aaj raat 10:30 baje.
Anytime on @justvoot @vivo_india @beingsalmankhan #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/I0XoXbJfkE
— COLORS (@ColorsTV) November 26, 2019
इसके बाद सिद्धार्थ पारस और माहिरा से रश्मि की शिकायत करते हैं. पारस भी रश्मि के लिए कहते हैं कि इतनी क्या दुश्मनी है कि आप किसी को जला हुआ खाना दे रहे हो.
बता दें कि बीते दिनों शो में सिद्धार्थ और रश्मि का रोमांस देखकर बिग बॉस के फैन्स के साथ सेलेब्स भी उनकी केमिस्ट्री के कायल हो गए थे. फैन्स को लग रहा था कि अब इन दोनों के बीच दोस्ती को रिश्ता बन सकता है. लेकिन दोनों को फिर से लड़ता देखकर फैन्स को काफी निराशा हो हुई.