बिग बॉस 13 के फिनाले में कुछ ही दिन बचे हैं, लेकिन शो में ड्रामे और कंट्रोवर्सी को डोज अभी भी जारी है. शो में एक बाद एक नई-नई चीजें सामने आ रही हैं. अब रश्मि देसाई ने एक बार फिर अरहान खान के बारे में एक बड़ा खुलासा किया है.
रश्मि देसाई ने अरहान खान के बारे में एक बड़ा खुलासा किया है-
शो में हुए सवाल-जवाब के सेशन में रश्मि देसाई ने अरहान खान के बारे में एक बड़ा खुलासा किया है. रश्मि ने बताया कि उन्हें सलमान खान से ये बात पता चली थी अरहान ने मेकर्स से शो में शादी करने की प्लानिंग की है.
सेशन में रश्मि से अरहान खान की शादी और बच्चे के बारे में पूछा गया. रश्मि ने इस सवाल पर बताया कि अरहान की सच्चाई जानकर उन्हें बहुत बड़ा शॉक लगा था. रश्मि ने बताया कि उन्हें अरहान की शादी और बच्चे के बारे में कुछ भी नहीं पता था और उन्हें सब कुछ जानकर ये एहसास हुआ कि उन्हें इमोशनली इस्तेमाल किया जा रहा है.
Bigg Boss 13: जॉन सीना का आसिम को सपोर्ट करना घरवालों के मुंह पर तमाचा है- हिमांशी खुराना
View this post on Instagram
रश्मि से अरहान के अलावा सिद्धार्थ शुक्ला संग हुए विवाद के बारे में भी कई सवाल किए गए. रश्मि ने सिद्धार्थ के बारे में कहा कि वो कंट्रोल करने की कोशिश करते हैं इसलिए वो उनके साथ घुटन महसूस करती हैं. रश्मि ने ये भी कहा कि सिद्धार्थ की एक आदत है वो मजाक करते-करते इंसान को नीचा दिखाने लगते हैं.
बिग बॉस 13 के इस कंटेस्टेंट को पसंद करती हैं बिपाशा बसु, बताया क्यों है फेवरेट?
वहीं, बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट डॉली बिंद्रा ने एक इंटरव्यू में कहा है कि रश्मि ने शो को अपना 10 फीसदी भी नहीं दिया है. रश्मि की तुलना में सिद्धार्थ और शहनाज ने शो को 100 फीसदी दिया है. इसलिए वो सिद्धार्थ और शहनाज को टॉप 2 में देखती हैं.