scorecardresearch
 

बिग बॉस: अरहान पर भड़के रश्मि के भाई, बोले- TV पर मेरी बहन की इमेज कर रहा है खराब

रश्मि के भाई ने कहा कि रश्मि पहले ही अपनी लाइफ में अच्छा कर रही हैं. अरहान ने उनके लिए कुछ नहीं किया है. रश्मि के भाई ने अरहान पर आरोप लगाया कि वो उनकी बहन की इमेज को नेशनल टेलीविजन पर खराब कर रहा है.

Advertisement
X
रश्मि देसाई
रश्मि देसाई

बिग बॉस 13 में इन दिनों रश्मि देसाई और अरहान खान के रिश्ते चर्चा में बने हुए हैं. शो में अरहान के एक बाद एक सच सामने आ रहे हैं. अरहान का सच जानने के बाद रश्मि देसाई के भाई ने एक बार फिर अरहान खान को जमकर लताड़ा है.

रश्मि के भाई ने अरहान को क्या कहा?

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में रश्मि के भाई ने कहा कि रश्मि पहले ही अपनी लाइफ में अच्छा कर रही हैं. अरहान ने उनके लिए कुछ नहीं किया है. रश्मि के भाई ने अरहान पर आरोप लगाया कि वो उनकी बहन की इमेज को नेशनल टेलीविजन पर खराब कर रहा है. रश्मि के भाई ने कहा- वो एक इंडेपेंडेट महिला है, जो बिना किसी के सहारे अपनी लड़ाई लड़ सकती है. रश्मि को अरहान के सपोर्ट की जरूरत नहीं है, जो नेशनल टेलीविजन पर उनकी इमेज को खराब कर रहा है.

Advertisement

View this post on Instagram

It's been an emotionally exhausting week for both Rashami and Arhaan! With emotions and confusion running wild, sometimes it's hard to see a clear picture. And because of this, looks like the duo plans to take a break from each other on the show, until the storm passes over. . . . #RashamiDesai ##WeStandByRashamiDesai #WeLoveRashamiDesai #WeSupportRashamiDesai #strongerthanyesterday #teamrd #grateful #biggboss13 #bb13 @colorstv @endemolshineind

A post shared by Rashami Desai (@imrashamidesai) on

रश्मि के गेम प्लान पर उनके भाई ने कहा- रश्मि को अब सही के लिए स्टैंड लेना चाहिए. लेकिन वो अपने गेम में काफी अच्छा कर रही हैं और उन्हें आगे भी ऐसा ही करना चाहिए. कठपुतली टास्क में उन्होंने काफी अच्छा किया. उन्होंने उस कैरेक्टर में इमोशन्स और ड्रामा डाला. मैं आशा करता हूं कि जितना अच्छा वो अभी कर रही हैं आगे भी वैसा ही करती रहें.

View this post on Instagram

Which side of Rashami do u wish to see more off ? Well, we definitely want to see her happy, chirpy and full of life once again, just the way she’s always been! 💖 Pouring all the positive energy from the universe to you Rashami! 💫 . . Outfit @jubinavchadha_official @jubinav_chadha Stylist @saachivj Assisted by @sanzimehta777 @nancyshahh . . #RashamiDesai #WeStandByRashamiDesai #WeLoveRashamiDesai #SupportRashamiDesai #grateful #biggboss13 #bb13 @colorstv

Advertisement

A post shared by Rashami Desai (@imrashamidesai) on

बता दें कि बिग बॉस के घर में वीकेंड का वार में आकर रश्मि के भाई ने उन्हें अरहान की सच्चाई के बारे में भी बताया था. रश्मि के भाई ने उनसे कहा था- अरहान ने नेशनल टेलीविजन पर बोला है कि मेरी बहन रोड पर थी, लेकिन मेरी बहन कभी रोड पर नहीं थी. भाई की ये बात सुनकर रश्मि काफी इमोशनल हो गई थीं.

वहीं, वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने भी अरहान को रश्मि के ऊपर भद्दा कमेंट करने के लिए काफी लताड़ा. अब शो के नए प्रोमो में रश्मि अरहान संग अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात करती हुई नजर आ रही हैं. अब देखना ये होगा कि रश्मि और अरहान का रिश्ता बिग बॉस में खत्म होता है या फिर वो अरहान को एक और मौका देंगी.

Advertisement
Advertisement