बिग बॉस 13 में इन दिनों रश्मि देसाई और अरहान खान के रिश्ते चर्चा में बने हुए हैं. शो में अरहान के एक बाद एक सच सामने आ रहे हैं. अरहान का सच जानने के बाद रश्मि देसाई के भाई ने एक बार फिर अरहान खान को जमकर लताड़ा है.
रश्मि के भाई ने अरहान को क्या कहा?
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में रश्मि के भाई ने कहा कि रश्मि पहले ही अपनी लाइफ में अच्छा कर रही हैं. अरहान ने उनके लिए कुछ नहीं किया है. रश्मि के भाई ने अरहान पर आरोप लगाया कि वो उनकी बहन की इमेज को नेशनल टेलीविजन पर खराब कर रहा है. रश्मि के भाई ने कहा- वो एक इंडेपेंडेट महिला है, जो बिना किसी के सहारे अपनी लड़ाई लड़ सकती है. रश्मि को अरहान के सपोर्ट की जरूरत नहीं है, जो नेशनल टेलीविजन पर उनकी इमेज को खराब कर रहा है.
View this post on Instagram
रश्मि के गेम प्लान पर उनके भाई ने कहा- रश्मि को अब सही के लिए स्टैंड लेना चाहिए. लेकिन वो अपने गेम में काफी अच्छा कर रही हैं और उन्हें आगे भी ऐसा ही करना चाहिए. कठपुतली टास्क में उन्होंने काफी अच्छा किया. उन्होंने उस कैरेक्टर में इमोशन्स और ड्रामा डाला. मैं आशा करता हूं कि जितना अच्छा वो अभी कर रही हैं आगे भी वैसा ही करती रहें.
View this post on Instagram
Advertisement
बता दें कि बिग बॉस के घर में वीकेंड का वार में आकर रश्मि के भाई ने उन्हें अरहान की सच्चाई के बारे में भी बताया था. रश्मि के भाई ने उनसे कहा था- अरहान ने नेशनल टेलीविजन पर बोला है कि मेरी बहन रोड पर थी, लेकिन मेरी बहन कभी रोड पर नहीं थी. भाई की ये बात सुनकर रश्मि काफी इमोशनल हो गई थीं.
वहीं, वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने भी अरहान को रश्मि के ऊपर भद्दा कमेंट करने के लिए काफी लताड़ा. अब शो के नए प्रोमो में रश्मि अरहान संग अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात करती हुई नजर आ रही हैं. अब देखना ये होगा कि रश्मि और अरहान का रिश्ता बिग बॉस में खत्म होता है या फिर वो अरहान को एक और मौका देंगी.