Bigg Boss 13: बिग बॉस 13 का फिनाले आ गया है. देश के सबसे बड़े रियलिटी शो को अपने टॉप 6 फाइनलिस्ट भी मिल गए हैं. हम बात कर रहे हैं सिद्धार्थ शुक्ला, आसिम रियाज, रश्मि देसाई, शहनाज गिल, पारस छाबड़ा और आरती सिंह की. इसी बीच सोशल मीडिया पर पारस छाबड़ा के शो से बाहर होने की अफवाह फैल गई है.
सोशल मीडिया पर अफवाह है कि पारस छाबड़ा 10 लाख की रकम के साथ शो से बाहर हो गए हैं. हर सीजन की तरह इस बार भी बिग बॉस के घर में पैसों का एक बैग लाया गया और सभी कंटेस्टेंट को मौका दिया गया कि वो ये रकम लेकर शो से बाहर हो सकते हैं. अब इस रकम के बारे में सोचा सभी ने लेकिन आखिर में ये पैसे लेने का फैसला पारस छाबड़ा ने कर लिया. वो बिग बॉस द्वारा दिए गए 10 लाख रुपये के साथ फिनाले से बाहर हो गए. सोशल मीडिया पर इस तरह की अफवाह फैली हुई है.
ParasChhabra is Truly a Gamer! 🎮
He Understands Game so Well , He knew Sidharth Shukla is going to WIN this show! 🏆
That's why he left early with Money Bag! 💰@paras_army #ParasChhabra pic.twitter.com/jRKVSamsRe
— ᴘʀᴀʙʜᴍᴀɴ sɪɴɢʜ 🇮🇳 (@PrabhmanSingh08) February 14, 2020
क्या डबल हुई बिग बॉस 13 की प्राइज मनी, विनर को मिलेंगे 1 करोड़!
नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण ने लिए 7 फेरे? वायरल हुई शादी की तस्वीरें
घर में अगर पारस छाबड़ा की जर्नी की बात की जाए, तो उन्होंने इस शो को अपने उसूलों पर खेला है. उन्होंने घर में सभी के साथ अच्छी दोस्ती तो निभाई लेकिन माहिरा के साथ उनका अलग ही बाॉन्ड देखने को मिला. दोनों के बीच कभी प्यार तो कभी तकरार देखने को मिलता रहा. फैंस को भी ये जोड़ी काफी पसंद आई. वैसे बिग बॉस 13 में पारस छाबड़ा के लिए टर्निंग पॉइंट वहीं था जब इम्यूनिटी टॉस्क में सिद्धार्थ शुक्ला ने शॉकिंग फैसला लेते हुए पारस को सुरक्षित कर दिया था. सिद्धार्थ के उस फैसले से पारस खासा भावुक भी हो गए थे और उनकी दोस्ती भी सिद्धार्थ के साथ काफी मजबूत नजर आई थी.
पंजाब की कटरीना कैफ ने दी TV की बहू को टक्कर, कौन जीतेगा बिग बॉस 13?
ये हैं बिग बॉस के टॉप 6 कंटेस्टेंट्स, जानें किसे मिल रही कितनी फीस?
कौन होगा बिग बॉस का विनर?
अब देखना तो बस ये है इन टॉप 6 कंटेस्टेंट में से कौन बनता है बिग बॉस सीजन 13 का विजेता क्योंकि टक्कर तो काफी जबरदस्त देखने को मिल रही है.