एक्टर पारस छाबड़ा कुछ समय के लिए बिग बॉस से बाहर आ गए हैं. शो में पारस छाबड़ा काफी एक्टिव नजर आए. कुछ समय पहले पारस ने शो में कहा था कि उनकी गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी ने उनके हाथ पर जबरदस्ती टैटू बनवाया था. इस बात से उनकी गर्लफ्रेंड आकांक्षा काफी नाराज हो गई हैं.
बता दें कि पारस ने अपने हाथ की कलाई पर आकांक्षा पुरी के नाम का टैटू बनवाया हुआ है और वहीं आकांक्षा ने पारस के नाम का टैटू अपने हाथ पर बनवाया है.
पारस से क्यों नाराज है उनकी गर्लफ्रेंड आकांक्षा?
स्पॉटबॉय से बातचीत में आकांक्षा ने कहा- पारस ने ये बोलकर मुझे सरप्राइज कर दिया है. मैंने कभी भी अपने नाम का टैटू बनवाने के लिए उसे फोर्स नहीं किया. ऐसा बोलकर पारस ने मुझे डिसरिस्पेक्ट किया है. घर से वापस आने के बाद उसे मुझे सॉरी बोलना होगा. पानी सर से ऊपर जा चुका है.
वहीं शेफाली जरीवाला को पारस के बूढ़ी बोलने पर आकांक्षा ने कहा- मुझे लगता है कि जिस तरह से घर में वो लेडिज के साथ व्यवहार कर रहा है, मुझे उसे सपोर्ट नहीं करना चाहिए था. शहनाज गिल संग शो में चल रहे पारस के रोमांस पर आकांक्षा ने कहा- उसे माहिरा, शहनाज और देवोलीना के साथ रोमांस करने दो. मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता.
पारस संग ब्रेकअप पर आकांक्षा ने बताया- ''मैं पारस संग अपनी रिलेशनशिप खत्म नहीं कर रही. लेकिन जब हम मिलेंगे तो उसे मुझे सफाई देनी पड़ेगी. बता दें कि पारस घर से तो बाहर हुआ है लेकिन उनकी गर्लफ्रेंड और उनकी मां को उनसे मिलने की इजाजत नहीं है."