scorecardresearch
 

बिग बॉस: शर्टलेस हुए लड़के, लिपस्टिक से लड़कियों ने लिखे ऐसे कमेंट्स

बिग बॉस 13 का फर्स्ट एपिसोड ऑनएयर हो चुका है. पहले एपिसोड में ही बिग बॉस की मालकिन अमीषा पटेल ने घर में आकर कंटेस्टेंट्स को टास्क दिए. बिग बॉस के पहले ही एपिसोड में मेल कंटेस्टेंट्स को अपनी शर्ट उतारनी पड़ी.

Advertisement
X
बिग बॉस 13
बिग बॉस 13

टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस 13 का फर्स्ट एपिसोड ऑनएयर हो चुका है. पहले एपिसोड में ही बिग बॉस की मालकिन अमीषा पटेल ने घर में आकर कंटेस्टेंट्स को टास्क दिए. बिग बॉस के पहले ही एपिसोड में मेल कंटेस्टेंट्स को अपनी शर्ट उतारनी पड़ी.

दरअसल, बिग बॉस के पहले एपिसोड में घर की मालकिन अमीषा कंटेस्टेंट्स को टास्क देने आती हैं. टास्क का नाम होता है 'मालकिन चाहती हैं'. अमीषा सभी कंटेस्टेंट्स को बताती हैं कि जो अच्छी तरह परफॉर्म नहीं कर पाएंगे उन्हें ब्लैक हार्ट दिया जाएगा. लेकिन ब्लैक हार्ट मिलने का मतलब क्या होगा वो आने वाले समय में बिग बॉस खुद बताएंगे. 

लड़कों को क्यों उतारनी पड़ी शर्ट?

'मालकिन चाहती हैं' गेम में अमीषा सभी लड़कियों को दो मेल कंटेस्टेंट्स चुनने के लिए कहती हैं. अमीषा बताती हैं कि लड़कियों को चुने हुए लड़कों की बॉडी पर उनके बारे में अपना पहला इंप्रेशन लिपस्टिक से लिखना होगा. इस टास्क के लिए सभी लड़कियों ने अबु मलिक और असीम रियाज को चुना और उनकी शर्ट उतरवाकर उनकी बॉडी पर लिपस्टिक से अपना पहला इंप्रेशन लिखा.

Advertisement

सभी लड़कियों ने असीम को एंग्री यंगमैन, शॉर्ट टेंपर्ड टाइटल दिया. जबकि अबु मलिक को लाउड टाइटल दिया गया. इसके बाद लड़कियों को दोबारा दो लड़कों को चुनने के लिए कहा गया और उनसे रैंप वॉक करवाया गया. लड़कियों ने रैंप वॉक के लिए सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज को चुना.

बता दें कि ऑडियंस को बिग बॉस शुरू होने से पहले इस शो से काफी उम्मीदें थीं. लेकिन बिग बॉस हाउस का पहला दिन दर्शकों को एंटरटेनिंग कम बोरिंग ज्यादा लगा. पहला एपिसोड ऑनएयर होने के बाद से शो को ट्रोल किया जा रहा है. इसकी वजह शो का कंटेंट है, जो बिग बॉस सीजन 13 को फैमिली शो की कैटिगरी से दूर करता है.

Advertisement
Advertisement