scorecardresearch
 

बिग बॉस की फैन हैं EX कंटेस्टेंट काम्या पंजाबी, मजेदार टंग ट्विस्टर के साथ टीम को दी बधाई

बिग बॉस सीजन 7 में नजर आ चुकी टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी बिग बॉस की बहुत बड़ी फैन हैं. बिग बॉस के 13वें सीजन को लेकर काम्या पंजाबी का एक्साइटमेंट उनकी नई सोशल मीडिया पोस्ट से साफ जाहिर हो रहा है

Advertisement
X
काम्या पंजाबी
काम्या पंजाबी

मोस्ट कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस का नया सीजन 29 सितंबर को टीवी पर अपनी धमाकेदार एंट्री करने वाला है. बिग बॉस फैन्स को शो का बेसब्री से इंतजार है. शो के लेकर लोगों का एक्साइटमेंट देखते ही बनता है. बिग बॉस के फैन्स के साथ घर में नजर आ चुके एक्स कंटेस्टेंट्स भी शो को लेकर सुपर एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.  

जी हां, बिग बॉस सीजन 7 में नजर आ चुकी टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी बिग बॉस की बहुत बड़ी फैन हैं. बिग बॉस के कई सीजन्स में काम्या पंजाबी गेस्ट के तौर पर भी दिखाई दे चुकी हैं. बिग बॉस के 13वें सीजन को लेकर काम्या पंजाबी का एक्साइटमेंट उनकी नई सोशल मीडिया पोस्ट से साफ जाहिर हो रहा है.

बता दें कि काम्या पंजाबी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक क्यूट वीडियो शेयर किया है. वीडियो में काम्या शो शक्ति अस्तित्व के एहसास में हरमन की बेटी के किरदार में नजर आ रही हीर के साथ बिग बॉस का टंग ट्विस्टर बोलते हुए नजर आ रही है. वीडियो में आप काम्या पंजाबी को बोलते हुए सुन सकते हैं- 'टेढ़ा है पर 13 है रफ्तार से भरा है' काम्या बिना रुके बार-बार ये टंग ट्विस्टर बोल रही हैं. 

Advertisement

View this post on Instagram

Woh aa raha haiiiiiiiii........ lots of love n luck to the entire team 🤩of #bigboss13 #bigboss13tedhatask @colorstv

A post shared by Kamya Panjabi (@panjabikamya) on

काम्या ने अपनी ये वीडियो शेयर करते हुए बिग बॉस की पूरी टीम को गुड लक विश किया है. काम्या ने वीडियो के साथ कैप्शन लिखा, 'वो आ रहा है. बिग बॉस 13 की पूरी टीम को बहुत प्यार और गुड लक. '

काम्या की बात करें तो वो इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. ऐसी खबरें हैं कि काम्या दूसरी बार शादी करने जा रही हैं. काम्या दिल्ली बेस्ड प्रोफेशनल शलभ दांग से अगले साल शादी करेंगी. शलभ हेल्थकेयर इंडस्ट्री से जुड़े हैं.

Advertisement
Advertisement