scorecardresearch
 

असीम को हिना खान का सपोर्ट मिलने से खुश हुए उनके भाई, एक्ट्रेस को कहा शुक्र‍िया

सोशल मीडिया पर असीम की बड़ी फैन फॉलोइंग है. कई टीवी सेलेब्स भी असीम को जमकर सपोर्ट कर रहे हैं और उन्हें शो का विजेता बता रहे हैं.

Advertisement
X
हिना खान, असीम रियाज
हिना खान, असीम रियाज

बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट्स असीम रियाज इस सीजन के सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स में शुमार किए जा रहे हैं. फैन्स असीम के गेम और उनकी पर्रनैलिटी से काफी इंप्रेस हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर असीम की बड़ी फैन फॉलोइंग है. कई टीवी सेलेब्स भी असीम को जमकर सपोर्ट कर रहे हैं और उन्हें शो का विजेता बता रहे हैं.

असीम के भाई ने हिना खान को कहा थैंक्यू-

बिग बॉस में हाल ही में वीकेंड का वार एपिसोड में हिना खान आईं. हिना खान ने बिग बॉस में असीम खान की काफी तारीफ की थी. असीम को सपोर्ट करने के लिए उनके भाई उमर रियाज ने हिना खान का शुक्रिया अदा किया है.

View this post on Instagram

Our star boy looking dapper with the new hairdo and the outfit! Keep smiling bro! Shirt- @mehraab_official Shoes- @shutiqofficial Stylist- @sanyaandanshula #asimriaz #asimriazfever #asimriazsquad #asimriazarmy #asimwinninghearts #weloveasimriaz#unstoppableasim #lonewarriorasim #bb13#bigboss#colorstv #endemol #voot

Advertisement

A post shared by Asim Riaz (@asimriaz77.official) on

स्पॉटबॉय से बातचीत के दौरान असीम के भाई उमर ने कहा- असीम को शो में सलमान खान ने भी सराहा है. असीम को इस बात का अंदाजा भी नहीं है कि घर के बाहर उसको कितना प्यार और सपोर्ट मिल रहा है. शो में कई सेलेब्रिटी आए लेकिन किसी ने भी असीम को उनकी शो के बाहर बढ़ रही पॉपुलैरिटी के बारे में नहीं बताया.

असीम के भाई ने आगे कहा- लेकिन शो में आकर हिना खान ने असीम को उनकी पॉपुलैरिटी के बारे में बताया. पारस छाबड़ा ने जब असीम को जीरो कहा तो हिना खान ने असीम की साइड लेते हुए कहा कि असीम की बाहर बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है. ऐसा करने के लिए मैं हिना खान का शुक्रगुजार हूं. इससे असीम का गेम बेहतर होगा और उसे अच्छा करने की पॉजिटिव एनर्जी मिलेगी.

View this post on Instagram

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) on

असीम के भाई ने आगे कहा- मैंने कुछ क्लिपिंग में देखी हैं जिसमें असीम अपनी फैमिली को मिस कर रहा है. असीम के भाई ने ये भी कहा कि बाहर से बिग बॉस के घर में गए विकास गुप्ता ने शहनाज और सिद्धार्थ की पॉपुलैरिटी के बारे में बात की, लेकिन किसी ने भी असीम को नहीं बताया कि बाहर उन्हें कितना प्यार मिल रहा है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement