बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट आसिम रियाज और हिमांशी खुराना का रिलेशनशिप स्टेटस लोगों के लिए एक पहेली बनता जा रहा है. हिमांशी के शो में दूसरी बार आने पर आसिम ने घुटनों के बल बैठकर उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया. आसिम के प्रपोजल के बाद ऐसी खबरें आईं कि आसिम के भाई उमर और उनके फादर को हिमांशी संग आसिम का रिश्ता पसंद नहीं है.
हिमांशी की मैनेजर ने क्या कहा?
वहीं, हाल ही में हिमांशी खुराना की मैनेजर निधि के ट्वीट ने इन खबरों पर मुहर लगा दी है. हिमांशी के मैनेजर ने अपने ट्वीट के जरिए बताया कि आसिम की फैमिली हिमांशी को पसंद नहीं करती है. निधि ने अपने ट्वीट में लिखा- आसिम की पूरी फैमिली तो हिमांशी के भी खिलाफ है. अगर सपोर्ट नहीं दिखा सकते तो नफरत फैलाने का कोई मतलब नहीं है.अंदर की बातें किसी को भी नहीं पता होती हैं. थोड़े टाइम का शो देखकर जज करलो बस.
Bigg Boss 13: अरहान ने रश्मि को बताया झूठा, बोले- मेरी शादी के बारे में पहले से जानती हैं
Asim ki puri family to @realhimanshi K b against hai.. Agr support ni kr skte to hate spread Krne ka to mtlb ni.. Andr Ki baatein kisi ko ni pta hoti.. Thode tym ka show Dekh k judge krlo bs.. https://t.co/xKGKA9hMF4
— Nidhi K (@nidhe_k) February 3, 2020
उमर रियाज ने हिमांशी के मैनेजर की बातों का क्या जवाब दिया?
हिमांशी के मैनेजर की ये बातें आसिम के भाई उमर को बिल्कुल भी पसंद नहीं आईं हैं. उमर ने हिमांशी के मैनेजर के ट्वीट को रीट्वीट करके अपनी भड़ास निकाली है. उमर ने लिखा- अब ये करेंगे सपोर्ट आसिम को. इनको सब पता है कौन किसको सपोर्ट कर रहा है. ये बनेंगे अब आसिम की फैमिली. थोड़ा दूर रहो और हवा आने दो.
Ab yeh karenge support #Asim ko! Haan ?? Inko sab pata hai kaun kisko support kar raha hai! Yeh banenge ab Asim ki family. Thoda door raho aur hawa aane do! https://t.co/9x3OKd1nHp
— umar riaz (@realumarriaz) February 3, 2020
Bigg Boss 13: मिडनाइट एविक्शन से बदलेगा गेम, माहिरा शर्मा होंगी बेघर!
बता दें कि इनके अलावा उमर टीवी एक्ट्रेस सोनल को भी लताड़ते हुए दिखाई दिए. दरअसल, सोनल ने एक इंटरव्यू में आसिम के पहले से रिलेशनशिप में होने की बात कही थी, जिसके बाद उमर ने उन्हें छपरी टिकटॉक स्टार और फ्लॉप एक्ट्रेस कहा था. इसके बाद सोनल ने उमर की चैट सोशल मीडिया पर शेयर कर दी थी, जो तेजी से वायरल हो रही है.