बिग बॉस 13 में कंटेस्टेंट्स की पर्सनल लाइफ के मुद्दे शो की टीआरपी बढ़ाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं. शो में रश्मि देसाई और अरहान खान की लव लाइफ के बारे में कई बड़े खुलासे हुए हैं. शो में अरहान खान की एंट्री के बाद से रश्मि की लव लाइफ टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई है.
सलमान खान ने शो में टीवी पर ये खुलासा किया था कि अरहान खान पहले से ही शादीशुदा हैं और उनका बच्चा भी है. उस समय रश्मि ने ये कुबूला था कि उन्हें अरहान ही शादी के बारे में पता है लेकिन बच्चे के बारे में नहीं पता था. लेकिन हाल ही में वीकेंड का वार में देवोलीना ने बताया कि रश्मि को अरहान की शादी के बारे में भी जानकारी नहीं थी और रश्मि ने भी कहा कि उन्हें अरहान की शादी और बच्चे के बारे में कुछ भी पता नहीं था.
Bigg Boss 13: एक्ट्रेस ने खोली आसिम के भाई की पोल, सोशल मीडिया पर शेयर की चैट
अरहान खान ने रश्मि के बारे में क्या कहा?
अब एक इंटरव्यू के दौरान अरहान से पूछा गया कि क्या रश्मि को उनकी शादी के बारे में पता था या नहीं? इसपर अरहान ने कहा कि रश्मि को उनकी शादी के बारे में बिग बॉस के घर में जाने से पहले ही पता था. हालांकि बच्चे के बारे में वो सही टाइम देखकर उन्हें बताते.
View this post on Instagram
अरहान ने आगे कहा कि देवोलीना उन्हें ठीक से जानती भी नहीं हैं फिर भी उन्होंने शो में उनके बारे में गलत बातें बोली हैं. लेकिन उन्हें दुख इस बात से हुआ कि रश्मि ने उनकी बातों पर सहमति जताई.
Bigg Boss 13: सलमान खान ने उड़ाया हिमांशी खुराना का मजाक, आसिम को लगा बुरा
वहीं, हाल ही में शो में आसिम रियाज का कनेक्शन बनकर आईं हिमांशी खुराना ने बताया था कि सिद्धार्थ संग दोस्ती करने पर अरहान रश्मि से काफी उदास हैं. अरहान को सिद्धार्थ और रश्मि की दोस्ती बिल्कुल भी पसंद नहीं है, जिसपर रश्मि अरहान पर भड़कती हुई भी दिखाई दी थीं. अब अरहान और रश्मि में कौन सच बोल रहा है और कौन झूठ ये तो शो के बाद ही पता चलेगा.