बिग बॉस 13 में पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा की नजदीकियां बढ़ती जा रही हैं. दोनों की जोड़ी ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. मगर जैसे-जैसे पारस की नजदीकियां माहिरा के साथ बढ़ रही हैं वैसे-वैसे वे अपनी एक्स गर्लफ्रेंड आकांक्षा से दूर जा रहे हैं. आकांक्षा खुद भी इस रिलेशनशिप को पूरी तरह से तोड़ देना चाहती हैं. इसी वजह से वे बिग बॉस के घर में तीन बार अमंत्रण मिलने के बाद भी वहां नहीं गईं.
एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान आकांक्षा पुरी ने कहा कि- ''मैं बिग बॉस के घर में नहीं जाना चाहती हूं. मुझे लग रहा है कि वहां जो ड्रामा चल रहा है मैं उसका पार्ट नहीं बनना चाहती. मुझे वाइल्ड कार्ड एंट्री के लिए ऑफर मिला था मगर मैं नहीं गई, इसके बाद मैं फैमिली वीक में भी नहीं गई और हाल ही में 5 दिन के टाक्स में भी मुझे जाना था जहां जाने से मैंने इंकार कर दिया. वहां मुझे किसी का सपोर्ट बनकर जाना था मगर मैं ऐसा नहीं चाहती थी.''
Bigg Boss 13: माहिरा-पारस से भिड़े शहनाज के भाई, एक-दूजे पर तीखे वार, की धक्का मुक्की
आकांक्षा से ये भी पूछा गया कि क्या जो कुछ भी बिग बॉस में चल रहा है उन सब का असर उन पर पड़ रहा है. इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा- ''मेरे साथ ऐसा नहीं हो रहा. फ्रैंकली कहूं तो मैं कुछ चीजों से प्रभावित हूं. मगर दिन के अंत में मैं फिर से पोलाइट हो जाती हूं. मुझे ऐसा लगता है कि कुछ चीजें जल्दी क्लियर हो जाए तो अच्छा होगा. मुझे लगता है कि किसी भी रिलेशनशिप में ईमानदारी को एक अहम स्थान दिया गया है. अगर ऐसा नहीं होता है तो उस चैप्टर का खत्म हो जाना ही बेहतर है.''
Bigg Boss 13: कैसा रहेगा कंटेस्टेंट्स के लिए साल 2020? ज्योतिषी ने खोले भविष्य के राज
''इंडस्ट्री में मेरे पास बहुत सपोर्ट है. लोग जानते हैं कि सही कौन है. भगवान दोनों को ठीक रखे. मैं ऐसा ही रुख रखना चाहती हूं. मैं इस बारे में ज्यादा नहीं सोचना चाहती. मैं इस रिश्ते से चली जाना चाहती हूं. मैं ऐसा ही करना पसंद करती हूं.''