scorecardresearch
 

Bigg Boss 12 के बाद भी कायम है श्रीसंत-केवी की दोस्ती, ये तस्वीर है सबूत

बिग बॉस सीजन 12 में इस साल दीपिका कक्कड़ विनर रही हैं. करणवीर बोहरा और श्रीसंत शुरू में तो अच्छे दोस्त के तौर पर नजर आए लेकिन बाद में दोनों के बीच तनाव रहने लगा.

Advertisement
X
करणवीर और श्रीसंत
करणवीर और श्रीसंत

कलर्स के टीवी शो बिग बॉस-12 की शुरुआत में करणवीर बोहरा और श्रीसंत अच्छे दोस्त के तौर पर नजर आए. हालांकि सफर आगे बढ़ने के साथ दोनों के रिश्तों में कड़वाहट आ गई और दोनों ने एक दूसरे से दूरियां बना कर रखना शुरू कर दिया. शो का आखिरी पड़ाव आते-आते दर्शकों को ऐसा लगने लगा कि ये दोनों दोस्त अब एक दूसरे से दूर हो जाएंगे. हालांकि शो के बाद सामने आई एक तस्वीर में एक अलग ही नजारा सामने आता है.

टीवी एक्ट्रेस सृष्टि रोडे ने अपने वैरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है जिसमें करणवीर बोहरा और श्रीसंत साथ में नजर आ रहे हैं. यह एक सेल्फी पिक्चर है जिसे करणवीर ने ही क्लिक किया है. फोटो में करणवीर व्हाइट स्वेटर में और श्रीसंत हाफ टक्सीडो में नजर आ रहे हैं. तस्वीर के कैप्शन में सृष्टि ने लिखा- आखिरकार बिग बॉस 12.

Advertisement

View this post on Instagram

Finally 😍❤️ #BB12

A post shared by Srishty Rode (@srishtyrode24) on

तस्वीर से जाहिर है कि करणवीर और श्रीसंत की दोस्ती शो के बाहर भी बनी रहने वाली है. सृष्टि रोडे बिग बॉस सीजन 6 का हिस्सा रही थीं. इसके अलावा वह पुनर्विवाह और छोटी बहू जैसे धारावाहिकों में काम कर चुकी हैं. बता दें कि बिस बॉस सीजन 12 में दीपिका कक्कड़ विनर रही हैं. शो की विजेता रहीं दीपिका को 30 लाख रुपये प्राइज मनी के तौर पर मिला. दीपिका टीवी शो ससुराल सिमर का से पॉपुलर हुई थीं.

View this post on Instagram

My two trophies! ❤❤ #TeamKVB

A post shared by करणवीर बोहरा (@karanvirbohra) on

शो के 12वें सीजन में करणवीर बोहरा, श्रीसंत, दीपिका कक्कड़, रोमिल चौधरी और दीपक ठाकुर फाइनलिस्ट थे. ये पांचों कंटेस्टेंट फिनाले तक का सफर तय कर पाने में कामयाब रहे. दीपिका कक्कड़ के बाद श्रीसंत शो के फर्स्ट रनर अप रहे हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Sree Santh (@sreesanth_official) on

Advertisement
Advertisement