बिग बॉस 11 के सोमवार के एपिसोड में श्रीसंत पहली बार इतनी व्यापक प्लानिंग करते नजर आएंगे. श्रीसंत कैप्टंसी टास्क के लिए पहली बार घर में इतने एक्टिव दिखेंगे. श्रीसंत ने साफ तौर पर दीपक ठाकुर से कहा कि जब तक मैं गेम नहीं खेलूंगा तेरे को समझ में नहीं आएगा. श्रीसंत कहते हैं कि यह खेल उन्हीं के लिए बना है वह घर के भीतर पहली बार इतने कॉन्फिडेंट दिखे.
आम तौर पर घर के भीतर रोते और बाहर निकलने की कोशिश करते नजर आने वाले पूर्व क्रिकेटर श्रीसंत अब माइंड गेम खेलना शुरू कर चुके हैं. श्रीसंत घर के भीतर अगले मास्टरमाइंड हो सकते हैं. कैप्टंसी टास्क से पहले श्री काफी सक्रिय नजर आए और उनकी प्लानिंग के बारे में जानकर घर वाले भी काफी कनफ्यूज होते दिखे. नेहा पेंडसे और जसलीन के चेहरों पर भी तनाव साफ दिखा.
Kya captaincy ki planning karne se bann jayenge @sreesanth36 #BB12 ke mastermind ya ho jayenge gharwale unse naraaz? Dekhiye #BiggBoss12 aaj raat 9 baje. pic.twitter.com/cnRs4c49Eu
— COLORS (@ColorsTV) October 8, 2018
उधर बिग बॉस 12 में रविवार के एपिसोड में सलमान खान ने अनूप जलोटा के घर से बेघर होने की बात कही. हालांकि बाद में उन्होंने बताया कि अनूप बाहर नहीं हो रहे हैं. बल्कि वे सीक्रेट रूम में सुरक्षित रहेंगे और घर के सभी सदस्यों पर नजर रखेंगे. हालांकि जलोटा के घर से निकलने के बाद कई सदस्यों को दुख भी हुआ.