बिग बॉस 13 के घर में चल रहे असीम रियाज और हिमांशी खुराना का प्यार अब जगजाहिर है. असीम ने हिमांशी को शादी के लिए प्रपोज भी किया है. लेकिन असीम को मिल रहा ये अटेंशन कुछ लोगों को पसंद नहीं आ रहा है. बिग बॉस के घर में सिद्धार्थ शुक्ला को सपोर्ट करने आए विकास गुप्ता ने हाल ही में ये कहा कि बिग बॉस के घर के बाहर असीम की गर्लफ्रेंड है. उनकी इस बात का जवाब अब असीम के भाई उमर रियाज ने दिया है.
उमर रियाज ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए विकास गुप्ता को फटकार लगाई है. उमर ने कहा, 'मैंने प्रोमो में देखा कि विकास असीम पर ये आरोप लगा रहे हैं कि अंदर ये आशिकी लड़ा रहा है और बाहर कोई इसका इंतजार कर रही है. विकास तुम तो हमारे दोस्त भी नहीं हो तो असीम की पर्सनल लाइफ के बारे में कैसे जानते हो. अब तक मैंने इतने इंटरव्यूज दिए हैं और हमेशा यही कहा है कि असीम सिंगल है और तुम नेशनल टेलीविजन पर ये बोल रहे हो. मैं उसका बड़ा भाई हूं या तुम हो.'
Bigg Boss 13: विकास ने खोले असीम की लव लाइफ के राज, भड़के भाई उमर बोले- खुद पर ध्यान दें
View this post on Instagram
उमर ने बताई विकास के गुस्से की वजह
उमर रियाज ने वीडियो में असीम पर ये आरोप लगाने की वजह भी बताई. उन्होंने कहा, 'मैं बताता हूं वो ऐसा क्यों कर रहे हैं. पिछली बार जब विकास शो में आए थे तो उनकी नहीं चली थी. असीम ने उनकी सुनी ही नहीं थी. विकास असीम को बदनाम करना चाहते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि विकास सिद्धार्थ के दोस्त हैं और सबसे बड़ी दुश्मनी अभी असीम और सिद्धार्थ की चल रही है.'
'मैं जानता हूं कि विकास चाहते हैं कि बिग बॉस 13 का खिताब उनका दोस्त सिद्धार्थ जीते, लेकिन तुम असीम पर इस तरह का झूठा आरोप नहीं लगा सकते हो. असीम की शो में एक अच्छी इमेज है कि वो स्ट्रॉन्ग है, सच्चे हैं, वो अपने शब्दों के साथ बहुत ब्लंट है और अभी उन्होंने हिमांशी को प्रपोज किया है. इसलिए विकास चाहते हैं कि असीम की इमेज खराब हो. विकास को असीम के बारे में ये बात कैसे पता चली. असीम ने या मैंने तो कभी नहीं बताया, विकास ने असीम का इंस्टाग्राम खोला और वहां किसी लड़की के साथ कोई फोटो देखी और उसे उनकी गर्लफ्रेंड बना दिया.'
सलमान के दबाव में असीम ने हिमांशी को किया प्रपोज? सामने आया भाई का रिएक्शन
It’s a lie. Asim’s not dating anyone outside. Just another trick to defame him.
— Shruti Tuli (@ShrutiTuli) January 29, 2020
बता दें उमर के अलावा असीम की क्लोज फ्रेंड श्रुति तुली ने भी विकास के आरोपों को झूठा बताया है. श्रुति ने ट्वीट कर कहा, 'ये झूठ है. असीम किसी को भी डेट नहीं कर रहे हैं. ये बस एक और ट्रिक है उन्हें बदनाम करने का.'