फिल्म सोने के टीटू की स्वीटी और दे दे प्यार दे दर्शकों को खूब पसंद आई थीं. अब प्रोड्यूसर भूषण कुमार इसके सीक्वेल लाने की बात कर रहे हैं. उन्होंने कन्फर्म किया है कि दोनों फिल्मों की फ्रेंचाइजी के तहत अगले पार्ट आएंगे. उन पर काम शुरू भी हो चुका है.
भूषण कुमार ने किया कंफर्म
भूषण कुमार ने मुंबई मिरर से बातचीत में कहा, ''सोनू के टीटू की स्वीटी का पार्ट 2 जरूर आएगा, ये ऐसी फ्रेंचाइजी है जिसे हम आगे ले जाना चाहेंगे. '' बता दें कि इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ नुसरत भरूचा और सनी सिंह ने एक्टिंग की थी. फिल्म 2018 में रिलीज हुई थी और कॉमेडी के साथ फिल्म की खूब तारीफ हुई थी. फिल्म में आलोक नाथ ने भी अहम किरदार निभाया था.
इस फिल्म को कार्तिक आर्यन ने अपने करियर का टर्निंग प्वॉइन्ट बताया था. फिल्म की तारीफ भी खूब हुई थी. फिल्म में दो दोस्तों की कहानी दिखाई गई है. उनके रिश्ते में बदलाव और नए मोड़ तब आते हैं जब एक दोस्त एक लड़की से शादी करने के लिए आगे बढ़ता है. फिल्म मुख्य रूप से दोस्ती के नए रिश्ते को बयां करती है.
रामायण के वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने पर उठा सवाल, दूरदर्शन ने दी ये सफाई
करण जौहर की तिजोरी को बेटे यश ने बताया वॉशिंग मशीन, मजेदार है वीडियो
वहीं, 2019 में अजय देवगन, तब्बू और रकुल प्रीत सिंह के साथ आई थी दे दे प्यार दे. ये फिल्म कॉमेडी के साथ लव स्टोरी थी. फिल्म को काफी तारीफ मिली थी और कमाई भी अच्छी हुई थी. इसके बारे में भूषण कुमार ने कहा कि लव रंजन से इस फिल्म के सीक्वेल के बारे में बात हुई है.
भूषण कुमार अगली फिल्म भी अजय देवगन के साथ बना रहे हैं. फिल्म का नाम है भुज- द प्राइड ऑफ इंडिया. कोरोना के चलते लॉकडाउन के पहले फिल्म प्रोडेक्शन स्टेज में पहुंच चुकी है. प्रोड्यूसर का कहना है कि फिल्म की शूटिंग बहुत ज्यादा नहीं बची है. हालांकि, फिल्म कब रिलीज होगी इसके बारे में वे कुछ फाइनल नहीं बता सके.