विक्की कौशल स्टारर फिल्म भूत: पार्ट वन द हॉन्टेड शिप रिलीज हो गई है. फिल्म भानू प्रताप सिंह के निर्देशन में बनी है. इसमें विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर के अलावा आशुतोष राणा भी अहम रोल में हैं. इस फिल्म का क्लैश आयुष्मान खुराना की फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान से है. अब भूत फैंस की उम्मीदों पर खरा उतर पाएगी या नहीं, यह देखना है...
यहां पढ़ें भूत: पार्ट वन द हॉन्टेड शिप से जुड़े Live Updates...
क्या है फिल्म की कहानी?
एक हादसे में अपनी छोटी बेटी और पत्नी (भूमि पेडनेकर) को खो चुका पृथ्वी (विक्की कौशल) अब मुंबई में अकेला रहता है और शिपिंग ऑफिसर की नौकरी करता है. पृथ्वी खुद को अपनी पत्नी और बेटी की मौत का जिम्मेदार मानता है इसलिए उसमें इस बात का गिल्ट हमेशा बना हुआ है. पृथ्वी के दिमाग पर ये ट्रॉमा इस हद तक है कि उसे अपनी पत्नी और बेटी दिखाई देते हैं. वह डॉक्टर से अपने हैलोसिनेशन्स का इलाज तो करवा रहा है लेकिन दवाइयां नहीं लेता ताकि उसकी पत्नी और उसकी बेटी उसे हमेशा ऐसे ही नजर आते रहें. सब कुछ ठीक चल रहा है और एक दिन अचानक समंदर किनारे एक सुनसान जहाज सी-बर्ड आकर खड़ा हो जाता है. यहीं से फिल्म की कहानी में ट्विस्ट आने शुरू होते हैं.
पहली बार हॉरर फिल्म में विक्की कौशल
ये विक्की कौशल की पहली हॉरर फिल्म है. इससे पहले विक्की ने कोई हॉरर फिल्म नहीं की है. फिल्म को मिक्स रिव्यूज मिल रहे हैं. साथ ही ये फिल्म यशराज बैनर की भी पहली हॉरर फिल्म है.
View this post on Instagram
भूत के एक सीन के लिए 30 मिनट तक पानी के नीचे रहे विक्की कौशल
विक्की कौशल के लिए ये फिल्म करना काफी चैलेंजिग था. भूत के लिए विक्की ने अंडरवाटर सीन शूट किया था. फिल्म के लिए अंडरवाटर सीन्स करना काफी ट्रिकी था. टीम के एक सदस्य ने तो उन्हें यहां तक कह दिया था कि ये सीन शूट करते समय आपको लगेगा कि आप मरने वाले हैं लेकिन आप मरेंगे नहीं. फिल्म में अंडरवाटर सीन्स की शूटिंग पूरे पांच दिनों तक की गई थी. वो पूरे 30 मिनट तक पानी के नीचे रहे.
View this post on Instagram
Advertisement
भूत के पोस्टर पर लगे थे कॉपी के आरोप
बता दें कि फिल्म के एक पोस्टर में विक्की कौशल आत्माओं के समंदर में फंसे नजर आ रहे थे. पोस्टर इतना अपीलिंग था कि रिलीज के कुछ ही घंटों के भीतर ये सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिसके बाद ये दावा किया गया कि विक्की कौशल की इस फिल्म का पोस्टर कॉपी किया गया. इसे निर्देशक लीजो जॉश पेसिलेरी की फिल्म जलीकट्टू से कॉपी किया गया.
View this post on Instagram
The only way out of fear is to face it! But is it that easy? #Bhoot #TheHauntedShip #21stFeb2020
पहले दिन कितना कमाएगी विक्की कौशल की भूत
फिल्म के बॉक्स ऑफिस प्रेडिक्शन की बात करें को तो ट्रेड एनालिस्ट्स का कहना है कि फिल्म पहले दिन 3.30 से 3.80 करोड़ के आसपास कमाई कर सकती है. वहीं बात करें अगर सुपर सिनेमा की तो उन्होंने अनुमान लगाया है कि फिल्म पहले दिन 5.50 करोड़ से लेकर 6.50 करोड़ के आसपास कमाई कर सकती है.
View this post on Instagram
Advertisement
सच्ची घटना पर आधारित है भूत
विक्की कौशल की फिल्म की कहानी एक हॉन्टेड शिप के बारे में है, जो एक दिन अचानक मुंबई के एक बीच के किनारे आ जाता है. इस जहाज पर एक भी आदमी नहीं है. बता दें कि ये कहानी सच्ची घटना पर आधारित है.
View this post on Instagram
आयुष्मान की फिल्म से विक्की कौशल की टक्कर?
बता दें कि विक्की कौशल की फिल्म भूत की आयुष्मान खुराना की फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान से टक्कर है. शुभ मंगल ज्यादा सावधना में आयुष्मान खुराना और जीतेंद्र कुमार लीड रोल में हैं.
View this post on Instagram
कैसी है विक्की कौशल की फिल्म भूत?
Bhoot Movie Review: फ्रेश कहानी के साथ रोंगटे खड़े करती है विक्की कौशल की भूत. यहां पढ़ें रिव्यू...
'गर्लफ्रेंड' कटरीना कैफ को कैसी लगी फिल्म?
विक्की कौशल की खास दोस्त कटरीना कैफ ने भूत फिल्म देखी. उन्होंने इस फिल्म को शानदार बताया है. कटरीना ने इंस्टाग्राम स्टोरी में इस फिल्म की तारीफ की और इस फिल्म को मस्ट वॉच बताया है. वही विक्की ने भी कैटरीना की स्टोरी के जवाब में उन्होंने 'शुक्रिया के' कहकर अपनी बात रखी.
View this post on Instagram
यहां देखें फिल्म का ट्रेलर
कैसा था फिल्म का ट्रेलर?
फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद किया गया था. ट्रेलर को सोशल मीडिया पर मिक्स रिस्पॉन्स मिला था. लोगों ने ट्रेलर के अंधेरे में होने, भूत और सीन के डरावना ना होने और बाकी चीजों की शिकायत की थी.
#BHOOTtrailer is more like thriller its not at all scary but look very interesting story wise...i love horror genre so will check it out😍
Btw #bhoot directed by bhanu pratap singh or me sirf ek hi bhanu pratap singh ko janta hu😂 pic.twitter.com/isLO7AN4Xu
— axay patel🔥🔥 (@akki_dhoni) February 3, 2020
Just watched the trailer of #Bhoot: The Haunted Ship. It's IMPRESSIVE!
Makes me excited to watch the film.
Seems to be a scary ride. Hopefully will live up to its genre and give us one of the finest Horror films of India. All the best @vickykaushal09@karanjohar #BhootTrailer
— Aavishkar (@aavishhkar) February 3, 2020
After watching tha trailer of
Me to Director Bhanu pratab singh pic.twitter.com/i2UUZGFkQL
— Wazzu (@Washersrkian11) February 3, 2020
What a crap trailer this is @karanjohar
Never goes wrong he always ready to give harassment. "Brightness kam karo to @vickykaushal09 gayab aur Brightness badhao to #bhoot gayab" Camera work sucks. @bhumipednekar has just one scene .#BHOOTtrailer https://t.co/ZNmh0aRWit
— Shubham Sharma (@shubhaihum) February 3, 2020