कुछ दिनों पहले कार्तिक आर्यन ने राजस्थान के जयपुर में अपनी फिल्म भूल भुलैया 2 की शूटिंग शुरू की है. कार्तिक की एयरपोर्ट से फोटोज सामने आई थीं और उन्होंने वीडियो शेयर कर शूटिंग के बारे में बताया भी था. फिल्म भूल भुलैया 2 की पूरी टीम जोर-शोर से शूटिंग में लगी हुई है और अब इस फिल्म के सेट्स से नया वीडियो सामने आया है.
वायरल हुआ डांस वीडियो
ये वीडियो कार्तिक आर्यन और उनकी हीरोइन कियारा आडवाणी के रोमांटिक डांस नंबर का है. इस वीडियो में आप कियारा को कार्तिक की बाहों में देखेंगे. कार्तिक, कियारा को उठाकर घुमाते हैं और फिर दोनों एक दूसरे की आंखों में खो जाते हैं. जब शॉट खत्म होता है तो दोनों एक दूसरे से दूर होते हैं. ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में कार्तिक ने शेरवानी पहनी है तो वहीं कियारा ने लहंगा चोली पहना हुआ है. वीडियो को देखकर लगता है कि दोनों की पर्दे पर केमिस्ट्री अच्छी हो सकती है. बता दें कि कार्तिक सोशल मीडिया पर जयपुर के अपने शूट से फोटोज और वीडियो शेयर कर रहे हैं. कुछ दिनों पहले वे राजस्थान की सर्दी से खुदको बचाते नजर आए थे.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
कार्तिक की फेवरेट क्रिकेटर
भूल भुलैया ही नहीं कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर फिल्म लव आज कल से जुड़ा एक वीडियो भी शेयर किया है. इस वीडियो में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी जेमिमा रॉड्रिक्स, फिल्म लव आज कल के गाने हां मैं गलत पर डांस कर रही हैं. उनके साथ ऑफ ड्यूटी सिक्योरिडी गार्ड भी डांस करती दिख रही हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए कार्तिक ने लिखा, 'मेरी फेवरेट क्रिकेटर ने हां मैं गलत गाने पर जबरदस्त परफॉर्म किया. कप जीतकर घर आना जेमी. और पॉपुलर डिमांड के अनुसार सिक्योरिटी जी को बॉलीवुड ले आओ.'
View this post on Instagram
क्या इस ब्रिटिश आर्टिस्ट के सॉन्ग की कॉपी है टाइगर-दिशा का आइटम नंबर?
गे कैरेक्टर के बाद स्त्री रोग विशेषज्ञ बनेंगे आयुष्मान खुराना, पढ़ें डिटेल्स
भूल भुलैया 2 की बात करें तो ये 2007 में आई अक्षय कुमार की फिल्म का सीक्वल है. अक्षय की फिल्म 1993 में आई मलयालम फिल्म मणिचित्राताजु का रीमेक थी, जिसे डायरेक्टर प्रियदर्शन ने बनाया था. कार्तिक की भूल भुलैया 2 का निर्देशन अनीस बाजमी कर रहे हैं. फिल्म में एक्ट्रेस तब्बू भी अहम किरदार निभाएंगी. भूल भुलैया 2, इस साल 31 जुलाई को रिलीज होगी.