scorecardresearch
 

Bhool Bhulaiyaa 2: कियारा को बांहों में लेकर रोमांस कर रहे कार्तिक आर्यन, वीडियो Viral

इस वीडियो में आप कियारा को कार्तिक की बाहों में देखेंगे. कार्तिक, कियारा को उठाकर घुमाते हैं और फिर दोनों एक दूसरे की आंखों में खो जाते हैं. ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement
X
कार्तिक आर्यन-कियारा आडवाणी
कार्तिक आर्यन-कियारा आडवाणी

कुछ दिनों पहले कार्तिक आर्यन ने राजस्थान के जयपुर में अपनी फिल्म भूल भुलैया 2 की शूटिंग शुरू की है. कार्तिक की एयरपोर्ट से फोटोज सामने आई थीं और उन्होंने वीडियो शेयर कर शूटिंग के बारे में बताया भी था. फिल्म भूल भुलैया 2 की पूरी टीम जोर-शोर से शूटिंग में लगी हुई है और अब इस फिल्म के सेट्स से नया वीडियो सामने आया है.

वायरल हुआ डांस वीडियो

ये वीडियो कार्तिक आर्यन और उनकी हीरोइन कियारा आडवाणी के रोमांटिक डांस नंबर का है. इस वीडियो में आप कियारा को कार्तिक की बाहों में देखेंगे. कार्तिक, कियारा को उठाकर घुमाते हैं और फिर दोनों एक दूसरे की आंखों में खो जाते हैं. जब शॉट खत्म होता है तो दोनों एक दूसरे से दूर होते हैं. ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement

इस वीडियो में कार्तिक ने शेरवानी पहनी है तो वहीं कियारा ने लहंगा चोली पहना हुआ है. वीडियो को देखकर लगता है कि दोनों की पर्दे पर केमिस्ट्री अच्छी हो सकती है. बता दें कि कार्तिक सोशल मीडिया पर जयपुर के अपने शूट से फोटोज और वीडियो शेयर कर रहे हैं. कुछ दिनों पहले वे राजस्थान की सर्दी से खुदको बचाते नजर आए थे.

View this post on Instagram

@kartikaaryan & @kiaraaliaadvani shooting for #Bhoolbhulaiyaa2 in jaipur today!!😍💕 . . . . . . . [#kartikaaryan #kiaraadvani #kartikians #kartikaryan #loveaajkal #dostana2 #followforfollowback #chintutyagi #kartikkiara #shooting #jaipur #kartikaaryan__universe ]

A post shared by KARTIK AARYAN FC👑 (@kartikaaryan__universe) on

View this post on Instagram

@kartikaaryan on the sets of #BhoolBhulaiyaa2 🧜‍♂️👻 Follow us for more updates of @kartikaaryan And @saraalikhan95. . . . . #sartik #zoeveer #saraalikhan #kartikaaryan #kartikaryan #shraddhakapoor #bollywood #varundhawan #LoveAajKal #coolieno1 #shraddhas_gaurav #dostana2 #poselikekartikaaryan #love #janhvikapoor #SHAYAD #HaanMainGalat #Veerzoe #mehrama #RahogiMeri #tanhahua #yehdooriyan

A post shared by Ηεrε Fοr Sαrτικ 💏 (@team_sartik) on

कार्तिक की फेवरेट क्रिकेटर

भूल भुलैया ही नहीं कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर फिल्म लव आज कल से जुड़ा एक वीडियो भी शेयर किया है. इस वीडियो में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी जेमिमा रॉड्रिक्स, फिल्म लव आज कल के गाने हां मैं गलत पर डांस कर रही हैं. उनके साथ ऑफ ड्यूटी सिक्योरिडी गार्ड भी डांस करती दिख रही हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए कार्तिक ने लिखा, 'मेरी फेवरेट क्रिकेटर ने हां मैं गलत गाने पर जबरदस्त परफॉर्म किया. कप जीतकर घर आना जेमी. और पॉपुलर डिमांड के अनुसार सिक्योरिटी जी को बॉलीवुड ले आओ.'

Advertisement

View this post on Instagram

My favourite cricketer aces #HaanMainGalat !! Bring the cup home Jemi 🏆 🏏 And by popular demand also bring Security Ji to bollywood 💃🏻 . . #Repost @icc Yes, @jemimahrodrigues! Busting moves with an off-duty security guard at the @T20WorldCup 💃💃

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) on

क्या इस ब्रिटिश आर्टिस्ट के सॉन्ग की कॉपी है टाइगर-दिशा का आइटम नंबर?

गे कैरेक्टर के बाद स्त्री रोग विशेषज्ञ बनेंगे आयुष्मान खुराना, पढ़ें डिटेल्स

भूल भुलैया 2 की बात करें तो ये 2007 में आई अक्षय कुमार की फिल्म का सीक्वल है. अक्षय की फिल्म 1993 में आई मलयालम फिल्म मणिचित्राताजु का रीमेक थी, जिसे डायरेक्टर प्रियदर्शन ने बनाया था. कार्तिक की भूल भुलैया 2 का निर्देशन अनीस बाजमी कर रहे हैं. फिल्म में एक्ट्रेस तब्बू भी अहम किरदार निभाएंगी. भूल भुलैया 2, इस साल 31 जुलाई को रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement