भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे इस इंडस्ट्री में सबसे विनम्र अभिनेत्री के तौर पर मशहूर हैं. इंडस्ट्री में हाल ही में पांव जमाने वाली इस अदाकारा की तस्वीरों से ये बिल्कुल नहीं लगता कि वह पहले से मौजूद भोजपुरी स्टार्स को अपना कॉम्पीटीटर मानती हैं. इसका सबूत है उनका हाल ही में शेयर किया गया एक पोस्ट.
भोजपुरी गाने पर ऋतिक रोशन का डांस, वायरल हो रहा ऐसा वीडियो
इस पोस्ट में आम्रपाली दुबे ने बताया कि ऑनलाइन पर उन्हें सबसे ज्यादा कुछ देखना पसंद है तो वो है- जानी मानी भोजपुरी एक्ट्रेस संभावना सेठ का ऑनलाइन चैनल Sambhavna Seth vlogs. इस जानकारी को शेयर करते हुए आम्रपाली दुबे ने संभावना के इस ऑनलाइन चैनल के एक वीडियो के स्क्रीनशॉट को शेयर किया है. इस स्क्रीनशॉट में आम्रपाली दुबे और संभावना फिल्म के सेट पर नजर आ रहे हैं. और इसी तस्वीर के दूसरे हिस्से में इन दोनों अदाकराओं को भोजपुरी एक्टर निरहुआ के साथ देखा जा सकता है.
ये हैं भोजपुरी सिनेमा की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस, यहां से की है पढ़ाई
इंडस्ट्री के इन सितारों की ये फ्रेंड केमिस्ट्री भोजपुरी फैन्स को अट्रैक्ट करती है. यही वजह है कि इस तस्वीर के कमेंट्स में फैन्स आम्रपाली से उनके निरहुआ के साथ भी कई और तस्वीरें शेयर करने की डिमांड कर रहे हैं.
ऐसा पहली बार नहीं है आम्रपाली इससे पहले भी संभावना सेठ संग सेट पर मस्ती करते हुए कई तस्वीरें शेयर कर चुकी हैं.
Had too much fun shooting with this lovely last night 💞😍 @sambhavnasethofficial bohot chheda inko 😀🙈