सलमान खान और कटरीना स्टारर भारत फिल्म अगले महीने 5 जून को रिलीज हो रही है. इसमें फीमेल लीड का किरदार कटरीना निभाते हुए नजर आएंगी. इससे पहले यह रोल प्रियंका चोपड़ा निभाले वाली थीं, लेकिन वे निजी कारण बताकर फिल्म से बाहर हो गई थीं. प्रियंका चोपड़ा को लेकर सलमान ने बताया कि वो तो घोषणा के 11 घंटे बाद ही फिल्म से बाहर हो गई थीं. सलमान ने यह बात लाइव ट्विटर सेशन पर एक फैंस के सवाल पर कही. ऐसा माना जा रहा है कि फिल्म से बाहर होने पर सलमान अब भी प्रियंका से नाराज हैं.
इस सेशन में सलमान के साथ कटरीना और डायरेक्टर अली अब्बास जफर भी शरीक हुए. सभी ने फैन्स के कई सवालों का जवाब दिया. इस दौरान एक फैन से पूछा कि कटरीना ने कुमुद रैना बनने के लिए क्या किया? इसके जवाब में कटरीना ने बताया, मेरे पास किरदार की तैयारी के लिए सिर्फ दो महीने थे. लुक हो या फिर हेयर सब कुछ इस समय में करना था. इस दौरान सलमान ने कटरीना को बीच में ही टोकते हुए बोला, प्रियंका हमें ज्यादा समय नहीं दे पाईं. इसके वीडियो को सलमान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है.
#TeamBharatOnTwitter is now Live! Thank you for all your questions, watch to find out if we pick yours! https://t.co/GTGFIrceDi
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) May 3, 2019
We loved your questions! Tune in to @BeingSalmanKhan at 11am tomorrow to find out which lucky fans #TeamBharat answers!@aliabbaszafar @atulreellife @itsBhushanKumar #KatrinaKaif #Tabu @bindasbhidu @DishPatani @WhoSunilGrover @nikhilnamit @reellifeprodn @SKFilmsOfficial @tseries pic.twitter.com/lrEyI5rH5v
— Bharat (@Bharat_TheFilm) May 2, 2019
कटरीना का जवाब पूरा होने के बाद सलमान ने फिर कहा, ''कटरीना ने सीरियसली बहुत हार्ड वर्क किया है. अगर प्रियंका हमें थोड़ा सा और वक्त दे देतीं तो...'' इसके सलमान मुस्कुराने लगे.
गौरतलब है कि फिल्म में सलमान खान के किरदार का नाम भारत है. वहीं कटरीना कुमुद रैना का रोल प्ले कर रही हैं. फिल्म में सलमान को 18 की उम्र से लेकर 70 साल तक का दिखाया जाएगा. फिल्म का गाना स्लो मोशन और चाशनी को काफी पसंद किया जा रहा है. फिल्म में सलमान और कटरीना के अलावा सुनील ग्रोवर, दिशा पाटनी और जैकी श्रॉफ जैसे सितारे नजर आएंगे.