विक्की कौशल ने कुछ सालों के अंदर ही फिल्म इंडस्ट्री में खास स्थान हासिल कर लिया है. आज वे किसी भी फिल्म निर्देशक की पहली पसंद बन गए हैं. अपने एक्टिंग टैलेंट से उन्होंने दर्शकों का खूब दिल जीता है. अब विक्की की तरह ही उनके छोटे भाई सनी कौशल भी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने जा रहे हैं. सनी पिछले कुछ समय से लीड एक्टर के तौर पर बॉलीवुड डेब्यू को लेकर सुर्खियों में हैं. मगर ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो शायद सनी को इसके लिए और इंतजार करना पड़ सकता है. हालांकि, बॉलीवुड की कुछ फिल्मों में वे सहकलाकार के तौर पर नजर आ चुके हैं.
दरअसल, फिल्म के प्रोड्यूसर रोनी स्क्रूवाला फिल्म को थियेटर में रिलीज करने को लेकर पूरी तरह से कॉन्फिडेंट नहीं हैं. वे ज्यादा रिस्क ना लेकर फिल्म को सीधे किसी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उतारना चाहते हैं. पहले फिल्म की रिलीज 15 नवंबर रखी गई थी मगर अब फिल्म थियेटर में रिलीज नहीं की जाएगी. अब रिलीज की निर्धारित की गई तारीख से एक दिन पहले यानी 14 नवंबर को फिल्म के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने की संभावना है.
फिल्म में है सनी कौशल का डबल रोल?
खबरों की मानें तो डायरेक्टर स्नेहा तौरानी की फिल्म में हीरो सनी कौशल डबल रोल करते नजर आएंगे. सनी फिल्म में दो अलग समय के लोगों की भूमिका निभा रहे हैं. जहां उनका एक किरदार, जग्गी आज के जमाने का लड़का है तो वहीं कप्तान (जग्गी के पिता) का किरदार 40 के दशक का होगा. इस बारे में बात करते हुए सनी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि-'इन दोनों किरदारों के संघर्ष अलग हैं. इन दोनों किरदारों को एक ही दिन निभाना मेरे लिए सबसे बड़ा चैलेंज था. लेकिन फिर भी ये बहुत अच्छा एक्सपीरियंस था. मैंने बहुत कुछ सीखा.'