scorecardresearch
 

आदित्य चोपड़ा ने पेरिस में 'बेफिक्र' की शूटिंग शुरू की

फिल्मकार आदित्य चोपड़ा बेफिक्र से फिर एक बार निर्देशन में वापसी कर रहे हैं और उन्होंने पेरिस में इस फिल्म को लेकर तैयारियां शुरू भी कर दी हैं.

Advertisement
X

फिल्मकार आदित्य चोपड़ा बेफिक्र से फिर एक बार निर्देशन में वापसी कर रहे हैं और उन्होंने पेरिस में इस फिल्म को लेकर तैयारियां शुरू भी कर दी हैं.

इस फिल्म में रणवीर सिंह और वाणी कपूर लीड रोल में हैं. आदित्य के निर्देशन की दुनिया में कदम रखने के ठीक 20 साल बाद इस फिल्म का प्री-प्रोडक्शन 20 अक्तूबर को शुरू हुआ है. 'गौरतलब है कि आदित्य ने 1995 में 'दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे' से निर्देशन की शुरूआत की थी और यह 20 अक्टूबर को ही रिलीज हुई थी.

यशराज फिल्म्स के आधिकारिक फेसबुक पेज पर एक पोस्ट में कहा गया है कि आज आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्देशन की दुनिया में कदम रखे जाने के 20 वर्ष पूरे हुए हैं क्योंकि उनकी पहली फिल्म ठीक 20 साल पहले आज ही के दिन रिलीज हुई थी. आदित्य की नयी फिल्म 'बेफिक्र' का काम पेरिस में शुरू हो गया है. यह महज एक संयोग है. आदित्य ने बेफिक्र की घोषणा अपने दिवंगत पिता यश चोपड़ा के 83वें जन्मदिन पर 27 सितंबर को की थी.

Advertisement

इनपुट: PTI

Advertisement
Advertisement