scorecardresearch
 

अर्जुन-रणवीर के लिए गाएंगे बप्पी लाहिड़ी

बात 1980 के दशक की हो और वह भी फिल्मों की तो बप्पी लाहिड़ी को नजरअंदाज करना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है. फिर खास यह कि म्युजिक कोलकाता से जुड़ा हो तो बप्पी और भी अहम हो जाते हैं. ऐसा ही कुछ गुंडे फिल्म के मामले में भी हुआ.

Advertisement
X
बप्पी लाहिड़ी
बप्पी लाहिड़ी

बात 1980 के दशक की हो और वह भी फिल्मों की तो बप्पी लाहिड़ी को नजरअंदाज करना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है. फिर खास यह कि म्युजिक कोलकाता से जुड़ा हो तो बप्पी और भी अहम हो जाते हैं. जब गुंडे के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने फिल्म में कैबरे नंबर के बारे में सोचा तो जाहिर तौर पर पहली पसंद बप्पी दा ही थे. यह पहला मौका है जब बप्पी दा और यशराज फिल्म्स एक साथ आ रहे हैं.

गुंडे के कंपोजर सोहेल सेन कहते हैं, “हम लंबे समय से इस कैबरे सांग पर काम कर रहे थे लेकिन बात पकड़ में ही नहीं आ रही थी. यह फिल्म में प्रियंका चोपड़ा का इंट्रोडक्शन सांग है, इसलिए मायने रखता है. इसलिए यह स्पेशल होना चाहिए था. लेकिन एक दिन दिमाग सही से चल गया.” और फिर फैसला हुआ कि रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर के लिए बप्पी दा की आवाज इस्तेमाल होगी. मेरे ब्रदर की दुलहन में धुनकी सांग गा चुकीं नेहा भसीन इसमें फिमेल वॉयस हैं.

बप्पी दा भी गुंडे का हिस्सा बनने पर काफी खुश हैं. वे कहते हैं, ”मुझे इसका हिस्सा बनने की बेहद खुशी है. मैं कई साल पहले सोहेल के पिता समीर के साथ काम कर चुका हूं और अब मैं उनके टैलेंटेड बेटे के साथ काम कर रहा हूं. यह सांग खूब भीड़ खींचेगा. कोलकाता में तो खास तौर पर.” गुंडे 14 फरवरी को रिलीज हो रही है, और इसे आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है.

Advertisement
Advertisement