देश भर में बकरीद यानी ईद-उल-अजहा मनाया जा रहा है. ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स ने भी सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को बकरीद की मुबारकबाद दी है. अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, स्मृति ईरानी से लेकर उर्मिला मातोंडकर ने फैंस को विश किया है. उन्होंने ट्वीट कर लोगों को ईद-उल-अजहा की शुभकामनाएं दी हैं.
वैसे तो अमिताभ ने एक दिन पहले भी लोगों को ईद-उल-अजहा की मुबारकबाद दी थी. लेकिन आज जब पूरा देश इस त्योहार को मना रहा है, उन्होंने ट्वीट कर फैंस को विश किया है. अनुपम खेर ने भी ट्वीट कर लोगों को बधाई दी है. इस मुबारकबाद के साथ ही अनुपम ने लोगों की जिंदगी में खुशियों, अच्छे स्वास्थ और अमन की भी कामना की है. स्मृति ईरानी ने भी लोगों को ईद-उल-अजहा की बधाई दी है.
T 3612 - Eid al Adha ..Mubarak 🙏 pic.twitter.com/XCtKFfO3Gd
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 1, 2020
आप सभी को #EidulAdha की बहुत बहुत मुबारक।आज का दिन आपके जीवन में बहुत खुशियां, अच्छा स्वास्थ्य और अमन लाए। 🙏😍 pic.twitter.com/WZgrrUgeat
— Anupam Kher (@AnupamPKher) August 1, 2020
Eid Mubarak Sir 🙏 https://t.co/Xy01PDzxsp
— Smriti Z Irani (@smritiirani) August 1, 2020
सलमान खान ने भी अपनी एक फोटो ट्वीट कर फैंस को बकरीद की बधाई दी है.
Eid Mubarak! pic.twitter.com/Sfln6W9wX8
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) August 1, 2020
साउथ सुपरस्टार महेश बाबू ने भी फैंस को विश किया है. उन्होंने भाईचारे का संदेश देते हुए कहा कि ये शुभ अवसर लोगों को इस कठिन समय में एकजुट करे और एक नई शुरुआत हो.
Celebrating the spirit of universal brotherhood! May this joyous occasion bring all of us together during these troubled times and instill in us, hope for a new beginning 😊#EidMubarak! ✨
— Mahesh Babu (@urstrulyMahesh) August 1, 2020
टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा ने भी अपनी एक फोटो शेयर कर लोगों को बकरीद की बधाई दी है. इस तस्वीर में वे चारु शानदार गेटअप में नजर आ रही हैं.
View this post on Instagram
उर्मिला मातोंडकर ने भी फैंस को ईद-उल-अजहा की मुबारकबाद दी है. उन्होंने ट्वीट कर लोगों को संदेश भी दिया है.
Wishing you all #EidAlAdhaMubarak 😇#EidAlAdha #EidulAdha2020 ❤️ pic.twitter.com/zH16vdsft5
— Urmila Matondkar (@UrmilaMatondkar) August 1, 2020
Eid Mubarak 🙏
— Guru Randhawa (@GuruOfficial) August 1, 2020
Bakrid Mubarak everyone 😊 Have precious and happy time 👍👍 #EidAlAdha
— Sudheer Babu (@isudheerbabu) August 1, 2020
Eid Mubarak to everyone #EidAlAdha. pic.twitter.com/GbNKqFYFvW
— Yo Yo Honey Singh (@asliyoyo) August 1, 2020
आशिकी' फिल्म का ये सॉन्ग पाकिस्तानी गाने की है कॉपी, विवेक अग्निहोत्री ने शेयर किया वीडियो
पिता के डर से मीना कुमारी ने 2 घंटे में किया था निकाह, नहीं चला रिश्ता
बकरीद के इस खास मौके पर अन्य सेलेब्स ने भी अपने-अपने तरीके से त्योहार की शुभकामनाएं दी हैं.