scorecardresearch
 

अमिताभ से अनुपम तक, बकरीद पर बॉलीवुड सेलेब्स ने फैंस को ऐसे दी मुबारकबाद

बकरीद के इस खास मौके पर बॉलीवुड सेलेब्स ने लोगों को त्योहार की शुभकामनाएं दी हैं. सेलेब्स ने ट्वीट कर लोगों को खास संदेश भी दिया है.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन-अनुपम खेर
अमिताभ बच्चन-अनुपम खेर

देश भर में बकरीद यानी ईद-उल-अजहा मनाया जा रहा है. ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स ने भी सोशल मीड‍िया के जर‍िए अपने फैंस को बकरीद की मुबारकबाद दी है. अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, स्मृति ईरानी से लेकर उर्म‍िला मातोंडकर ने फैंस को विश क‍िया है. उन्होंने ट्वीट कर लोगों को ईद-उल-अजहा की शुभकामनाएं दी हैं.

वैसे तो अमिताभ ने एक दिन पहले भी लोगों को ईद-उल-अजहा की मुबारकबाद दी थी. लेक‍िन आज जब पूरा देश इस त्योहार को मना रहा है, उन्होंने ट्वीट कर फैंस को विश किया है. अनुपम खेर ने भी ट्वीट कर लोगों को बधाई दी है. इस मुबारकबाद के साथ ही अनुपम ने लोगों की जिंदगी में खुश‍ियों, अच्छे स्वास्थ और अमन की भी कामना की है. स्मृति ईरानी ने भी लोगों को ईद-उल-अजहा की बधाई दी है.

Advertisement

सलमान खान ने भी अपनी एक फोटो ट्वीट कर फैंस को बकरीद की बधाई दी है.

साउथ सुपरस्टार महेश बाबू ने भी फैंस को विश किया है. उन्होंने भाईचारे का संदेश देते हुए कहा कि ये शुभ अवसर लोगों को इस कठ‍िन समय में एकजुट करे और एक नई शुरुआत हो.

टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा ने भी अपनी एक फोटो शेयर कर लोगों को बकरीद की बधाई दी है. इस तस्वीर में वे चारु शानदार गेटअप में नजर आ रही हैं.

View this post on Instagram

Eid Mubarak 🤗❤️

A post shared by Charu Asopa (@asopacharu) on

उर्म‍िला मातोंडकर ने भी फैंस को ईद-उल-अजहा की मुबारकबाद दी है. उन्होंने ट्वीट कर लोगों को संदेश भी दिया है.

आश‍िकी' फिल्म का ये सॉन्ग पाकिस्तानी गाने की है कॉपी, विवेक अग्न‍िहोत्री ने शेयर किया वीड‍ियो

पिता के डर से मीना कुमारी ने 2 घंटे में किया था निकाह, नहीं चला रिश्ता

बकरीद के इस खास मौके पर अन्य सेलेब्स ने भी अपने-अपने तरीके से त्योहार की शुभकामनाएं दी हैं.

Advertisement
Advertisement