scorecardresearch
 

फिल्‍म 'द लंचबॉक्स' बाफ्टा में नहीं बना पाई जगह

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्धि पा चुकी फिल्म 'द लंचबॉक्स' 'बाफ्टा अवॉर्ड्स' 2015 में जगह नहीं पाई है.

Advertisement
X
Nimrat kaur in The lunch Box Film
Nimrat kaur in The lunch Box Film

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्धि पा चुकी फिल्म 'द लंचबॉक्स' 'बाफ्टा अवॉर्ड्स'  2015 में जगह नहीं पाई है.

गैर-अंग्रेजी भाषा श्रेणी की फिल्म में इसका मुकाबला पोलैंड और डेनमार्क की फिल्म 'इदा' से था, जिसने रविवार को आयोजित समारोह में गैर-अंग्रेजी भाषा श्रेणी में खिताब अपने नाम किया. विजेताओं की घोषणा ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स (बाफ्टा) अवॉर्ड की वेबसाइट पर की गई है. इन्हें 68वें एनुअल में रविवार को पुरस्कृत किया गया.

इस समारोह में इंडियन एक्‍ट्रेस निमरत कौर को भी रेड कार्पेट पर गुलाबी रंग के परिधान में देखा गया, निमरत ने फिल्‍म 'द लंचबॉक्स' में मुख्य भूमिका निभाई है. इस फिल्म का निर्देशन रितेश बत्रा ने किया है, जिसमें अभिनेता इरफान खान भी मुख्य भूमिका में हैं.

विदेशी फिल्म श्रेणी में इसका मुकाबला रूसी फिल्म 'लेवियाथन', ब्राजील और ब्रिटिश फिल्म 'ट्रैश' और बेल्जियम की फिल्म 'टू डेज, वन नाइट' से था. इन अवॉर्ड्स की घोषणा रॉयल ओपेरा हाउस में आयोजित समारोह में की गई, जिसकी मेजबानी स्टीफेन फ्राई ने की. समारोह में अंतर्राष्ट्रीय फिल्म जगत की कई जानी-मानी हस्तियां मौजूद थीं.

Advertisement

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement