बॉलीवुड फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' ने सिनेमाघरों में धूम मचा रखी है. आलिया भट्ट और वरुण धवन स्टारर इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
मार्केट एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है. इस फिल्म ने 14वें दिन की कमाई के साथ ही 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मार ली है.
#BadrinathKiDulhania is STEADY... Looking at ₹ 115 cr [+/-] lifetime biz... [Week 3] Fri 1.35 cr. Total: ₹ 102.09 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 25, 2017
आलिया भट्ट ने भी ट्वीट करके अपने फैंस और टीम ब्रदी को धन्यवाद दिया है.
Film Review: सादी कहानी, सशक्त संदेश- कुछ ऐसी है 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया'
Thank you for the love!!!!!!! ❤️❤️❤️❤️ yay team Badri 🎉🎉@Varun_dvn @ShashankKhaitan @karanjohar @Sahilwalavaid @apoorvamehta18 @foxstarhindi https://t.co/db4DLjE8Do
— Alia Bhatt (@aliaa08) March 24, 2017
इस तरह 100 करोड़ क्लब में शमिल होने वाली वरुण धवन ये तीसरी फिल्म है. इस पहले 'एबीसीडी 2' और 'दिलवाले' इस क्लब में शामिल हो चुके हैं. वहीं इस क्लब में शामिल होने वाली आलिया भट्ट की ये दूसरी फिल्म है.
'बद्री की दुल्हनिया' का नया सॉन्ग, 'हमसफर' बने वरुण-आलिया
बता दें कि 'बद्रीनाथ की दुल्हनियां' साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म 'हम्पटी शर्मा की दुल्हनियां' का सीक्वल है. दोनों फिल्मों का निर्देशन शशांक खेतान ने ही किया है.
'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' का पहला गाना: देखें वरुण-आलिया का होली वाला डांस
इस साल इससे पहले शाहरूख खान की फिल्म 'रईस', ऋतिक रोशन की फिल्म 'काबिल', अक्षय कुमार की फिल्म 'जॉली एलएलबी-2' इस क्लब में शामिल हो चुकी है.