scorecardresearch
 

अद्भुत पिता हैं बैड्र पिट: एंजेलिना जोली

हॉलीवुड की चकाचौंध भरी दुनिया में बैड्र पिट और एंजेलिना जोली का जलवा भले ही औरों के मुकाबले कहीं ज्यादा है लेकिन एक मां और पिता के रूप में ये अपने बच्चों का ध्यान बिल्कुल आम अभिभावकों की तरह ही रखते हैं.

Advertisement
X

हॉलीवुड की चकाचौंध भरी दुनिया में बैड्र पिट और एंजेलिना जोली का जलवा भले ही औरों के मुकाबले कहीं ज्यादा है लेकिन एक मां और पिता के रूप में ये अपने बच्चों का ध्यान बिल्कुल आम अभिभावकों की तरह ही रखते हैं.

इस बारे में एंजेलिना जोली कहती हैं कि बैड्र एक अद्भुत पिता हैं. हम दोनों एक दूसरे को पूरा सहयोग देते हैं. पीपुल ऑनलाइन की रिपोर्ट के अनुसार जब बैड्र और एंजेलिना किसी शो में जाते हैं तो इनके साथ इनके सारे बच्चे भी होते हैं.

Advertisement
Advertisement