scorecardresearch
 

बढ़ो बहू फेम रिताशा राठौड़ बिकिनी में आईं नजर, फैन्स से मांगी ये इजाजत

बढ़ो बहू में कोमल का किरदार निभाने वालीं टीवी एक्ट्रेस रिताशा राठौड़ छोटे परदे का जाना-माना नाम हैं. हाल ही में रिताशा की इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई बिकिनी लुक वाली तस्वीरें चर्चा में हैं. ये तस्वीरें वायरल हो रही हैं. 

Advertisement
X
रिताशा राठौड़
रिताशा राठौड़

बढ़ो बहू में कोमल का किरदार निभाने वालीं टीवी एक्ट्रेस रिताशा राठौड़ छोटे परदे का जाना-माना नाम हैं. हाल ही में रिताशा की इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई बिकिनी लुक वालीं तस्वीरें चर्चा में हैं. ये तस्वीरें वायरल हो रही हैं. 

इन तस्वीरों के साथ रिताशा का कैप्शन दिलचस्प है. उन्होंने अपनी एक बिकिनी तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, "क्या मैं ताउम्र इस तरह रह सकती हूं." 

Can I please live like this forever? #OOTD #Thailand #Travelgram #YoungWildFree #NatsRyts2018 #HappyDay #Krabi

A post shared by Rytasha Rathore (@rytash) on

Cooled mahsulf down, coz I was feelin 2 exotic. @natashjarathore behind the lens. #Travelgram #MondayBlues #Exotic #Thailand #Krabi #NatsRyts2018

A post shared by Rytasha Rathore (@rytash) on

बता दें कि रिताशा का निशाना उन लोगों पर है, जो बढ़े वजन के कारण लोगों का मजाक उड़ाते हैं. वे अपने आप से प्यार करने की खासियत के कारण कई लोगों की प्रेरणा भी बनगई है. रिताशा के अनुसार, टीवी एक बहुत बड़ा जरिया है. दुर्भाग्य से ज़्यादातर समय इसका दुरूपयोग होता है और लोगों को बेवकूफ बनाने की कोशिश की जाती रही हैं. 

Advertisement

कुछ समय में रिताशा विवादों में आ गई थीं. रिपोर्ट्स के अनुसार, रिताशा ने सेट पर आना छोड़ दिया था, क्योंकि वो अपने शो का हिस्सा नहीं बने रहना चाहती थी. उन्होंने अपनी सफाई में लिखा, ईमानदारी से कहूं तो मैंने 13 महीने काम करने के बाद वेकेशन लिया था. 

Advertisement
Advertisement